डेरिवेटिव सेगमेंट में सुगबुगाहट तेज, 8 प्रमुख स्टॉक्स F&O बैन की संभावित लिस्ट में शामिल

डेरिवेटिव सेग्मेंट में बढ़ते स्पेक्युलेशन और असामान्य ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण 8 प्रमुख स्टॉक्स के F&O बैन लिस्ट में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है. रिपोर्ट के अनुसार मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट पार होने की आशंका के चलते इन स्टॉक्स पर नियामकीय कार्रवाई संभव है. संभावित प्रतिबंध का सीधा असर मार्केट सेंटिमेंट, ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी और वोलैटिलिटी पर पड़ सकता है.

एफ एंड ओ बैन लिस्ट Image Credit: ai generated

F&O ban list: भारतीय शेयर मार्केट में समय-समय पर डेरिवेटिव सेग्मेंट में कुछ शेयरों पर नियामक प्रतिबंध लगाया जाता है, जिनमें ओवर-स्पेक्युलेशन या असामान्य ट्रेडिंग पैटर्न देखने को मिलता है. इसी बीच F&O यानी “Futures and Options” बैन लिस्ट को लेकर कई स्टॉक्स सुर्खियों में हैं. 27 नवंबर 2025 की Trade Brains रिपोर्ट के अनुसार Adani Enterprises, SAIL, NMDC, IEX समेत 8 बड़े स्टॉक्स के F&O बैन लिस्ट में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. इस तरह की संभावित पाबंदी मार्केट सेंटिमेंट और ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी पर बड़ा प्रभाव डाल सकती है.

F&O बैन क्यों लगता है

F&O बैन का उद्देश्य मार्केट में ज्यादा सट्टेबाजी, असामान्य वॉल्यूम और अनियंत्रित वोलैटिलिटी को रोकना होता है. जब किसी स्टॉक में डेरिवेटिव पोजीशन्स उसकी मार्केट-वाइड लिमिट से ऊपर चली जाती हैं, तब रेगुलेटर उस स्टॉक के फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट में ट्रेडिंग रोक देता है. इस प्रक्रिया से ट्रेडर्स को सावधानी का संकेत मिलता है और स्टॉक पर निगरानी बढ़ जाती है.

इन 8 स्टॉक्स पर है नजर

Adani Enterprises Ltd

Adani Enterprises समूह की प्रमुख होल्डिंग कंपनी है, जो एनर्जी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट, सोलर मॉड्यूल, डाटा सेंटर और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी न्यू-एज बिजनेस वेंचर्स में एक्टिव है. इसका डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो इसे ट्रेडरों की पहली पसंद बनाता है, लेकिन ज्यादा गतिविधि ही इसे संभावित बैन की सूची में ला रही है.

NMDC Ltd

1958 में स्थापित यह सरकारी कंपनी भारत की सबसे बड़ी Iron Ore प्रोड्यूसर है. तेलंगाना से ऑपरेट होने वाली यह कंपनी मध्यप्रदेश के पन्ना में देश की अकेली मैकेनाइज्ड डायमंड माइन भी संचालित करती है.

IEX Ltd

Indian Energy Exchange बिजली और रिन्यूएबल एनर्जी ट्रेडिंग के लिए देश का प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां खरीदार और विक्रेता ट्रांसपेरेंट तरीके से ट्रेड कर सकते हैं.

Container Corporation of India Ltd (CONCOR)

रेल और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स सर्विसेज देने वाली यह सरकारी कंपनी भारत के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार की रीढ़ मानी जाती है.

Crompton Greaves Consumer Electricals Ltd

यह कंपनी फैन्स, पंप्स, होम एप्लायंसेज और लाइटिंग प्रोडक्ट्स में अग्रणी है, जिसका मजबूत कंज्यूमर बेस इसे लगातार ट्रेडिंग रडार पर रखता है.

HFCL Ltd

टेलीकॉम, ऑप्टिकल फाइबर और डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली यह उद्योग की एक प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी है.

SAIL Ltd

Steel Authority of India भारत की महत्त्वपूर्ण महारत्न कंपनी है, जो देश की स्टील इंडस्ट्री का आधार स्तंभ मानी जाती है.

Glenmark Pharmaceuticals Ltd

Glenmark Pharmaceuticals Limited, मुंबई स्थित एक शोध-आधारित वैश्विक दवा कंपनी है, जो ब्रांडेड, जेनेरिक और ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं का डेवलपमेंट और मार्केटिंग करती है.

यह भी पढ़ें: ₹12 के इस छुटकू शेयर में हांगकांग की कंपनी ने जताया भरोसा, 5 वर्षों में शेयरों ने दिया 1821% मल्टीबैगर रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories