इन 3 शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक, टेक्निकल चार्ट ने बताई कहानी, रखें पैनी निगाह!

इन तीनों स्टॉक्स का RSI 30 या उससे नीचे है, जो टेक्निकल चार्ट पर ओवरसोल्ड सिग्नल देता है. इसका मतलब यह हो सकता है कि इनमें शॉर्ट-टर्म बाउंस देखने को मिले. हालांकि, हर ओवरसोल्ड स्टॉक तुरंत ऊपर नहीं जाता, इसलिए निवेशकों को टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर ही एंट्री करनी चाहिये.

इन 3 शेयरों में आ सकता है बाउंसबैक! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में जब किसी स्टॉक का Relative Strength Index (RSI) 30 से नीचे चला जाता है तो उसे टेक्निकली ओवरसोल्ड माना जाता है. इसका मतलब है कि उस स्टॉक में ज्यादा बिकवाली हो चुकी है और कभी भी टेक्निकल बाउंस देखने को मिल सकता है. अक्सर इंट्राडे या फिर स्विंग ट्रेडर इस टेक्निकल इंडिकेटर का यूज कर ट्रेडिंग में पैसा बनाते हैं. ऐसे लेवल्स पर कई निवेशक मौके की तलाश में रहते हैं. आइए देखते हैं 3 ऐसे स्टॉक्स जिनका RSI फिलहाल 30 के आसपास या नीचे है.

Eris Lifesciences Ltd

Rainbow Childrens Medicare Ltd

इसे भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये महारथी स्टॉक्स! अपने-अपने सेक्टर में इनका नाम, रखें रडार पर

Shri Jagdamba Polymers Ltd

इसे भी पढ़ें- 83000% रिटर्न वाला स्टॉक फिर उड़ा; 10 दिन में 72 फीसदी उछाल, भाव ₹30 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.