इन 3 कंपनियों का फाइनेंशियल दमदार, Piotroski स्कोर में आगे, शेयरों में दिया 2200% तक का रिटर्न!
यह स्कोर 0 से 9 के बीच होता है, जहां 9 का मतलब कंपनी की वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत और 0 का मतलब कमजोर बैलेंस शीट. जिन कंपनियों का स्कोर 9 होता है, वे आमतौर पर फंडामेंटली साउंड और मुनाफे में चलने वाली होती हैं. ये कंपनियां न केवल स्थिर मुनाफा दिखा रही हैं बल्कि अपने सेक्टर में लगातार मार्केट शेयर भी बढ़ा रही हैं.
शेयर बाजार में किसी कंपनी की सेहत जानने के लिए कई फाइनेंशियल पैरामीटर होते हैं, जिनमें से एक अहम पैमाना है Piotroski स्कोर. यह स्कोर 0 से 9 के बीच होता है, जहां 9 का मतलब कंपनी की वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत और 0 का मतलब कमजोर बैलेंस शीट. जिन कंपनियों का स्कोर 9 होता है, वे आमतौर पर फंडामेंटली साउंड और मुनाफे में चलने वाली होती हैं. आइए जानते हैं ऐसे तीन स्मॉलकैप शेयर, जिनका Piotroski स्कोर 9 है और जिन्होंने हाल के समय में बेहतरीन वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है.
Gokul Agro Resources Limited
Gokul Agro Resources Limited खाद्य तेल और ऑयलसीड प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में काम करने वाली कंपनी है, जो भारत की फूड और एग्रीकल्चर सप्लाई चेन में अहम भूमिका निभाती है. कंपनी का Piotroski स्कोर 9 है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है.
कंपनी का मार्केट कैप 5,144.84 करोड़ रुपये है और इसका शेयर (10 नवंबर) 174.69 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का रेवेन्यू Q1 FY25 में 4,290 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1 FY26 में 4,924 करोड़ रुपये पहुंच गया है, यानी 14.78 फीसदी की बढ़ोतरी. वहीं नेट प्रॉफिट 53 करोड़ रुपये से बढ़कर 72 करोड़ रुपये हो गया, यानी 35.85 फीसदी की उछाल.
पिछले एक साल में स्टॉक 16.58 फीसदी ऊपर और पिछले तीन महीनों में 17.49 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है. अगर 5 साल की बात करें तो इसने 2200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Time Technoplast Limited
Time Technoplast Limited एक प्रमुख पॉलिमर और पैकेजिंग सॉल्यूशंस कंपनी है, जो ऑटोमोबाइल, इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेक्टर को प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है. इसका Piotroski स्कोर 9 है, जो इसकी वित्तीय मजबूती का संकेत देता है.
कंपनी का मार्केट कैप 9,533.29 करोड़ रुपये है और इसका शेयर (10 नवंबर) 219.64 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का रेवेन्यू Q1 FY25 में 1,230 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1 FY26 में 1,353 करोड़ रुपये हो गया. यानी 10 फीसदी की ग्रोथ. वहीं नेट प्रॉफिट 80 करोड़ रुपये से बढ़कर 97 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, यानी 21.25 फीसदी की बढ़ोतरी.
पिछले तिमाही में स्टॉक में कुछ गिरावट आई है, लेकिन पिछले एक साल में यह 3.5 फीसदी ऊपर गया है. बीते 5 साल में शेयर ने 949 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Subros Limited
Subros Limited देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल एयर कंडीशनिंग और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम्स निर्माता है. यह कंपनी देश-विदेश के प्रमुख वाहन बनाने वालों को सप्लाई करती है. Subros का Piotroski स्कोर 9 है, जो इसके मजबूत बैलेंस शीट को दिखाता है.
कंपनी का शेयर (10 नवंबर) 1,012.2 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका रेवेन्यू Q1 FY25 में 810 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1 FY26 में 878 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यानी 8.39 फीसदी की बढ़ोतरी. वहीं नेट प्रॉफिट 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 41 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, यानी 17.14 फीसदी की बढ़ोतरी.
स्टॉक ने पिछले एक साल में 53.65 फीसदी की शानदार तेजी और पिछले तीन महीनों में 25.54 फीसदी की रैली दिखाई है. वहीं, 5 साल में 256 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक ने पिछले एक साल में 53.65 फीसदी की शानदार तेजी और पिछले तीन महीनों में 25.54 फीसदी की रैली दिखाई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.