मई में इन 4 शेयर के भाव होने वाले हैं सस्ते, कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रखें नजर!
मई के महीने में इन 4 कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट होने वाले हैं. जिसका असर इनके शेयरों के भाव पर देखने को मिलेगा. इन कंपनियों में Info Edge (India), Rajasthan Tube Manufacturing , Shantai Industries, United Polyfab Gujarat शामिल हैं आइए इनके बारे में जानते हैं.
Stock Split In May: मई सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में बाजार की चाल क्या होगी ये देखना होगा. शेयर बाजार में इस महीने में कुछ कंपनियों के शेयर स्प्लिट होने जा रहे हैं. जिसका असर इन शेयर के भाव पर देखने को मिल सकता है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कंपनी अपने एक शेयर को कई छोटे हिस्सों में बांट देती है. इससे कंपनी की कुल वैल्यू नहीं बदलती, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और प्रति शेयर के भाव कम हो जाते हैं. आइए इन कंपनियों के बारे में जानते हैं.
Info Edge (India) Ltd.
यह कंपनी Naukri.com, 99acres, Jeevansathi और Shiksha जैसी ऑनलाइन सेवाएं मुहैया करती है. इस स्टॉक के लिए स्प्लिट डेट 7 मई 2025 है. इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है उसे 5 शेयरों में बदला जाएगा जिनकी फेस वैल्यू 2 रुपये होगी.
Rajasthan Tube Manufacturing Co. Ltd.
यह कंपनी 1985 में शुरू हुई थी. कंपनी स्टील पाइप्स और ट्यूब्स बनाने में माहिर है. कंपनी इसका स्टॉक स्प्लिट 8 मई 2025 को करेगी. इसके 1 शेयर जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है, उसे 10 शेयरों में बदला जाएगा जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी.
Shantai Industries
यह कंपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम करती है और फैब्रिक और रेडीमेड गारमेंट्स का प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट करती है. इसके लिए शेयर स्प्लिट डेट 14 मई 2025 है. कंपनी के शेयरों की अभी फेस वैल्यू 10 रुपये है, लेकिन स्प्लिट होने के बाद 2 रुपये हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अच्छे तिमाही नतीजों के बाद भी ब्रोकरेज ने घटाया इस स्टॉक का टारगेट प्राइस, 5 साल में दिया 2,100% रिटर्न
United Polyfab Gujarat
कंपनी हर महीने लगभग 15 लाख मीटर कपड़ा और 100 फीसदी कॉटन यार्न का प्रोडक्शन करती है. अब कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. अभी कंपनी का फेस वैल्यू 10 रुपये है. अब उस 1 शेयर को 10 शेयरों में बांटा जाएगा, और हर नए शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी.
शेयर स्प्लिट का फायदा क्या है?
स्टॉक स्प्लिट होने का सबसे बड़ी फायदा ये होता है कि शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ती है. साथ ही रिटेल निवेशक इन शेयरों को सस्ते भाव पर खरीद सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.