भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये महारथी स्टॉक्स! अपने-अपने सेक्टर में इनका नाम, रखें रडार पर
ये चारों कंपनियां अपने-अपने सेक्टर की मार्केट लीडर हैं और मौजूदा भावों पर 22 से 29 फीसदी तक डिस्काउंट पर कामकाज कर रहे हैं. मजबूत फंडामेंटल्स और लंबी अवधि की ग्रोथ पोटेंशियल को देखते हुए ये स्टॉक्स लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स के लिये आकर्षक साबित हो सकते हैं.
Discount On Stocks: शेयर बाजार में ऐसे मौके कम ही आते हैं जब मार्केट लीडर कंपनियों के शेयर डिस्काउंट पर मिलें. मार्केट लीडर वे कंपनियां होती हैं जिनका अपने सेक्टर में दबदबा होता है चाहे वो मार्केट शेयर हो, ब्रांड वैल्यू हो या इनोवेशन. ऐसी कंपनियों की खासियत होती है कि ये लगातार मुनाफा कमाती हैं, मुश्किल हालात में भी टिकी रहती हैं और लंबी अवधि के निवेशकों को स्थिर रिटर्न देती हैं. फिलहाल चार ऐसी बड़ी कंपनियों के शेयर अपने 52-हफ्ते के हाई से 22 से 29 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. आइए इन स्टॉक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Action Construction Equipment Ltd (ACE)
ACE कंस्ट्रक्शन और मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. यह क्रेन्स, लोडर्स और फोर्कलिफ्ट बनाती है और दुनिया की सबसे बड़ी पिक एंड कैरी क्रेन्स निर्माता है. भारत में मोबाइल क्रेन्स सेगमेंट में इसका 63 फीसदी मार्केट शेयर है.
सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप लगभग 13,825 करोड़ रुपये रहा. शेयर 1146.30 रुपये पर बंद हुआ जबकि इसका 52-हफ्ते का हाई 1599.55 रुपये है. यानी स्टॉक अभी करीब 27 फीसदी डिस्काउंट पर उपलब्ध है.
Voltas Ltd
टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस में मार्केट लीडर है. कंपनी का 21.2 फीसदी शेयर रूम एसी और 36 फीसदी शेयर विंडो एसी सेगमेंट में है. तुर्की की कंपनी आर्सेलिक के साथ इसका जॉइंट वेंचर भी है, जिससे होम अप्लायंसेस बिजनेस में तेजी से विस्तार हो रहा है.
सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 45,760 करोड़ रुपये रहा. शेयर 1376.20 रुपये पर बंद हुआ जबकि इसका 52-हफ्ते का हाई 1946.20 रुपये है. यानी स्टॉक अभी 29 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.
HPL Electric & Power Ltd
HPL इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. कंपनी मीटर, स्विचगियर्स, एलईडी लाइटिंग और वायर बनाती है. इसका सबसे मजबूत सेगमेंट ऑन-लोड चेंजओवर स्विच है, जहां कंपनी का 50 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर है.
सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप लगभग 3,086 करोड़ रुपये रहा. शेयर 474.45 रुपये पर बंद हुआ जबकि इसका 52-हफ्ते का हाई 639.50 रुपये है. यानी स्टॉक अभी 24 फीसदी डिस्काउंट पर है.
इसे भी पढ़ें- 83000% रिटर्न वाला स्टॉक फिर उड़ा; 10 दिन में 72 फीसदी उछाल, भाव ₹30 से कम
IRCTC Ltd
भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेज का जिम्मा IRCTC के पास है. ऑनलाइन टिकटिंग में इसका 100 फीसदी मार्केट शेयर है और हर दिन लाखों ट्रांजैक्शंस होते हैं. इसके अलावा कंपनी रेल नीर, होटल बुकिंग और टूर पैकेज जैसे बिजनेस से भी कमाई करती है.
सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 58,560 करोड़ रुपये रहा. शेयर 727.10 रुपये पर बंद हुआ जबकि इसका 52-हफ्ते का हाई 933.80 रुपये है. यानी स्टॉक अभी 22 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- इस IPO के खुलने से पहले निवेशक गदगद, एक लॉट से ₹25000 का फायदा! जानें GMP और प्राइस बैंड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.