इन 5 स्टॉक्स पर मिल रहा 57 फीसदी तक का डिस्काउंट, अंडरवैल्यूड हैं शेयर!

आज, आपको 5 ऐसे फंडामेंटली स्ट्रांग शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो अपने एक साल के हाई से 57 फीसदी तक गिर चुके हैं. ये शेयर अंडरवैल्यूड है. आइए इनके बारे में एक-एक जानते हैं.

फंडानमेंटली स्ट्रांग शेयर. Image Credit: money 9

5 Fundamentally Strong Shares: बाजार में बिकवाली का माहौल पिछले कुछ महीनों से देखने को मिल रहा है. इस बिकवाली में कंपनी के शेयर के प्राइस अपने हाई से काफी गिर गए हैं. इस कंडीशन में फंडामेंटली स्ट्रांग शेयर पर दांव लगाएं तो निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आज आपको 5 ऐसे मजबूत स्टॉक्स बताने वाले हैं. जिनका PEG 1 से कम है. दसरअसल, PEG रेशियो (Price/Earnings-to-Growth Ratio) एक महत्वपूर्ण स्टॉक वैल्यूएशन टूल है, जो किसी शेयर की सही कीमत का पता लगाने में मदद करता है. यह अनुपात कंपनी के P/E अनुपात को उसकी अनुमानित अर्निंग ग्रोथ रेट से डिवाइड करके निकाला जाता है. PEG = P/E अनुपात / अपेक्षित अर्निंग ग्रोथ रेट. यदि किसी शेयर का PEG अनुपात 1 से कम है, तो यह साइन देता है कि वह स्टॉक अंडरवैल्यूड हो सकता है और उसमें आगे बढ़ने की संभावना हो सकती है.

Jupiter Wagons

जुपिटर वैगन्स भारतीय रेलवे और प्राइवेट कंपनियां के लिए रेलवे वैगन्स, हाई-स्पीड ब्रेक सिस्टम और अन्य महत्वपूर्ण डिवाइस बनाती है. यह कंपनी भारतीय रेलवे के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रही है.

रेलवे सेक्टर में बढ़ती मांग और सरकार की ओर से रेलवे के आधुनिकीकरण पर जोर देने से इस कंपनी के भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है.

KNR Constructions

KNR कंस्ट्रक्शंस भारत की एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो सड़क, हाईवे, सिंचाई और शहरी विकास परियोजनाओं में काम करती है. इस कंपनी का EPC (Engineering, Procurement & Construction) क्षेत्र में मजबूत पकड़ है.

भारत में बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा की जा रही निवेश योजनाओं से इस स्टॉक को फायदा हो सकता है.

Angel One

एंजल वन भारत की एक प्रमुख ब्रोकरेज फर्म है, जो स्टॉक और कमोडिटी ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सेवाएं मुहैया करती है.

भारत में बढ़ते खुदरा निवेश और डिजिटल ब्रोकरेज सेवाओं के बढ़ते उपयोग को देखते हुए यह स्टॉक लंबी अवधि के लिए फायदेमंद हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- Suzlon के शेयरों में क्‍या फिर लगने वाले हैं पंख? 54 लाख रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को हैं उम्‍मीदें

Canara Bank

कंपनी प्रोफाइल: केनरा बैंक भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है. यह बैंक खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, MSME लोन, कृषि वित्त और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं में कार्यरत है.

सरकारी बैंकों को हाल ही में कई सरकारी योजनाओं से समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी संपत्ति की क्वालिटी और लोन डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार हो रहा है. यह स्टॉक भी इससे लाभ उठा सकता है.

Action Construction Equipment

ACE भारत की अग्रणी मटेरियल हैंडलिंग और निर्माण डिवाइस निर्माता कंपनी है, जो क्रेन, बैकहो लोडर, फोर्कलिफ्ट और एग्रीकल्चर डिवाइस बनाती है.

भारत में बढ़ती कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी और इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट के कारण इस कंपनी की ग्रोथ संभावनाएं काफी मजबूत हैं.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल