Suzlon के शेयरों में क्‍या फिर लगने वाले हैं पंख? 54 लाख रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को हैं उम्‍मीदें

शुक्रवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार पांचवें दिन चढ़े और 7 फीसदी तक की बढ़त के साथ करीब दो साल में अपनी सबसे बड़ी एक दिनी तेजी दर्ज की. इस हफ्ते अब तक यह शेयर करीब 12 फीसदी चढ़ चुका है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि शेयर रॉकेट स्पीड से भाग रहा है.

suzlon energy. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Suzlon energy share price: 7 मार्च को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में इस हफ्ते जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई, जो लगभग दो वर्षों में सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त है. यह लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते अब तक सुजलॉन के शेयर 12 फीसदी तक चढ़ चुके हैं, जो पिछले साल जुलाई के बाद इसकी सबसे बेहतरीन साप्ताहिक बढ़त होगी. हालांकि, यह शेयर अब भी अपने पिछले रिकॉर्ड हाई 86 रुपये से 36 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह फिर से अपने हालिया शिखर पर पहुंच सकेगा?

सोर्स-TradingView

बड़ी डील ने बढ़ाया जोश

इस तेजी की सबसे बड़ी वजह जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड (जिंदल रिन्यूएबल्स की सहायक कंपनी) से मिला तीसरा ऑर्डर है. यह सुजलॉन के इतिहास का सबसे बड़ा कॉमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर है. इस डील के बाद, कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 5.9 गीगावॉट (GW) तक पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है.

ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया

ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने हाल ही में सुजलॉन पर “BUY” रेटिंग दी है. और इसका टारगेट प्राइस 70 रुपये तय किया था. इन्वेस्टेक को उम्मीद है कि कंपनी का रेवेन्यू 55 फीसदी CAGR और नेट प्रॉफिट 66 फीसदी CAGR की दर से वित्त वर्ष 2024-2027 के बीच बढ़ सकता है. साथ ही, Return on Equity (RoE) वित्त वर्ष 2027 तक 32 फीसदी तक पहुंचने की संभावना है.

वर्तमान में 7 ब्रोकरेज फर्मों में से 6 ने इसे “खरीदारी” (BUY) की सिफारिश दी है, जबकि 1 ने “होल्ड” का सुझाव दिया है. इस स्टॉक के लिए सबसे हाई टारगेट प्राइस 82 रुपये और सबसे कम 60 रुपये रखा गया है, जबकि यह फिलहाल अपने सबसे निचले टार्गेट से भी नीचे ट्रेड कर रहा है.

खुदरा निवेशकों का क्या होगा फायदा?

मार्च के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, सुजलॉन एनर्जी के 54.1 लाख छोटे खुदरा निवेशकों यानी जिनका निवेश 2 लाख रुपये तक है. खुदरा निवेशकों के पास कंपनी की 24.5 फीसदी हिस्सेदारी है. इन निवेशकों के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कंपनी के शेयर फिर से ऊंचाई तक पहुंच पाएंगे?

क्या फिर से 86 रुपये तक जाएगा शेयर?

हालांकि, कंपनी की मौजूदा तेजी और मजबूत ऑर्डर बुक को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इसमें और उछाल देखने को मिल सकता है. लेकिन बाजार के उतार-चढ़ाव और ग्लोबल कंडीशन के कारण इसमें जोखिम भी बना हुआ है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.