Closing Bell: निफ्टी 25500 के करीब और सेंसेक्स 460 अंक गिरकर बंद, पीएसयू बैंकों के शेयर चमके
Closing Bell: सोमवार 30 जून को निफ्टी 25,500 के आसपास रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुआ. दूसरी ओर, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.67 फीसदी और 0.81 फीसदी बढ़कर बंद हुए.
Closing Bell: फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में गिरावट के चलते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को निचले स्तर पर खुले. जबकि मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने और विदेशी पूंजी प्रवाह में मजबूत सुधार के कारण ग्लोबल रिस्क सेंटीमेंट में सुधार हुआ, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा.
सोमवार 30 जून को निफ्टी 25,500 के आसपास रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुआ. सेंसेक्स 452.44 अंक या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 83,606.46 पर बंद हुआ. निफ्टी 120.75 अंक या 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 25,517.05 पर क्लोज हुआ. लगभग 2288 शेयरों में तेजी आई, 1674 शेयरों में गिरावट आई और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी निफ्टी पर टॉप लूजर्स थे, जबकि ट्रेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और जियो फाइनेंशियल में जोरदार तेजी देखने को मिली.
सेक्टोरल फ्रंट पर, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की वृद्धि हुई.
दूसरी ओर, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.67 फीसदी और 0.81 फीसदी बढ़कर बंद हुए.
शेयर बाजार हाइलाइट्स
- जेबी केमिकल्स को 11,900 करोड़ रुपये में खरीदने पर सहमति जताने के बाद टोरेंट फार्मा के शेयरों में 4% की उछाल.
- अमेरिकी शाखा द्वारा 540 मेगावाट सौर मॉड्यूल अनुबंध जीतने के बाद वारी एनर्जीज के शेयरों में 3% की उछाल.
- वित्त मंत्रालय द्वारा सहायक निवेशों के मॉनिटाइजेशन की वकालत करने के बाद एसबीआई और अन्य पीएसयू बैंक के शेयरों में 3% तक की उछाल आई.
- अडानी पावर से 6,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद बीएचईएल के शेयरों में 3% की उछाल.
- 580 करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय समुद्री कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद आईटीडी सीमेंटेशन के शेयरों में 4% की उछाल.
- 1,100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के शेयरों में 4% की उछाल.
Latest Stories
Market Outlook 5 Nov: 25500 पर खिसका निफ्टी का सपोर्ट, एक्सपर्ट बोले- ‘डिप पर खरीदें, ट्रेंड अब भी मजबूत
CDSL सहित इन 5 कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव, FIIs और DIIs ने मिलकर घटाई अपनी हिस्सेदारी
2 दिन में 39% तक चढ़े इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर, रेवेन्यू पहली बार ₹1,000 करोड़ के पार, जानें क्यों विस्फोटक बना स्टॉक
