मुकुल अग्रवाल का 20 रुपये से सस्ते इस स्टॉक में दांव, खरीदी हिस्सेदारी, दो दिन में 10% उछले शेयर
मशहूर निवेशक मुकुल अग्रवाल ने 20 रुपये से सस्ते एक स्टॉक में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. कंस्ट्रक्शन से जुड़ी इस कंपनी में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिसके बाद से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली रही है.
Mukul Agrawal portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और परम कैपिटल ग्रुप के संस्थापक मुकुल अग्रवाल ने अपने करीब 6,500 करोड़ रुपये के पोर्टफोलियो में एक नया स्टॉक जोड़ा है. उनके इस कदम पर आम निवेशकों की निगाहें थम गई हैं. BSE के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक मुकुल अग्रवाल ने हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी यानी HCC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. 20 रुपये से कम के इस स्टॉक में उनके दांव से कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए हैं.
शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक मुकुल अग्रवाल ने HCC में 1.68% हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने इसके 4.40 करोड़ शेयर खरीदे हैं. ट्रेंडलाइन के अनुसार इस निवेश की मौजूदा वैल्यू करीब 86 करोड़ रुपये है.
शेयर ने लगाई छलांग
अग्रवाल की एंट्री के बाद HCC के शेयर में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है. बीते दो ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक करीब 10% चढ़ चुका है, जबकि मंगलवार, 13 जनवारी को इसमें 7% तक की तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर बीएसई पर 18.82 रुपये पर खुला था, जो इंट्रा डे में बढ़कर 20 रुपये पर पहुंच गया. वहीं इसका पिछला बंद भाव 19.65 रुपये है.
मुकुल अग्रवाल ने ऐसे समय में HCC में निवेश किया है, जब यह स्टॉक बीते एक साल में स्टॉक ने बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं दिया है. हालांकि लंबी अवधि की बात करें तो पिछले 3 सालों में HCC ने निवेशकों को 36% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी देशभर में कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है और ट्रांसपोर्टेशन, पावर और वॉटर सेगमेंट में इसकी मजबूत मौजूदगी है.
राइट्स इश्यू से जुटाई रकम
HCC ने पिछले महीने बताया था कि उसका राइट्स इश्यू 200% सब्सक्राइब हुआ है. करीब 1,000 करोड़ रुपये के इस इश्यू के मुकाबले 2,008 करोड़ रुपये के आवेदन मिले. कंपनी ने इश्यू साइज के बराबर रकम अपने पास रखी है, जबकि अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन अमाउंट नियमों के मुताबिक निवेशकों को लौटाया जाएगा. राइट्स इश्यू को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से HCC को अपनी बैलेंस शीट मजबूत होने , कर्ज घटाने और कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ स्ट्रैटेजी को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
मिला बड़ा ऑर्डर
पिछले महीने HCC को नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे से करीब 901 करोड़ रुपये का बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत 3.5 किलोमीटर लंबी मेन टनल का निर्माण किया जाएगा. इसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग और कमीशनिंग से लेकर ब्रॉड गेज बैलास्टलेस ट्रैक की डिजाइन और प्रूफ चेकिंग तक का काम शामिल है. साथ ही रेलवे ऑपरेशंस से जुड़ी सभी जरूरी सिस्टम्स और स्ट्रक्चर्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग भी HCC ही करेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.