RBI गवर्नर का एक बयान और टूटे गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक; Muthoot, Manappuram में भारी गिरावट

RBI के नियमों में बदलाव की आशंका के कारण गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में डर का माहौल है. जिसका असर गोल्ड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला. बाजार का सेंटीमेंट भी इसमें अहम भूमिका में रही. आइए जानते हैं कि गोल्ड देने वाली किन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट है.

गोल्ड लोन देने वाले कंपनी के शेयरों गिरे. Image Credit: freepik, canva

Gold Loan Stocks Crashed: 10 अप्रैल के कारोबारी दिन गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. Muthoot Finance, Manappuram Finance और IIFL Finance जैसी कंपनियों के शेयरों में 9 फीसदी तक की गिरावट आई. इसकी वजह RBI गोल्ड लोन पर जल्द ही नए नियम लाने का ऐलान रहा. हालांकि, बाद में RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा का बयान आया कि हमने गोल्ड लोन नियमों में सख्ती की बात नहीं की. आइए जानते हैं कि RBI ने ऐसा क्या कहा कि इन शेयरों का बुरा हाल हो गया.

RBI क्या कह रहा है?

RBI गवर्नर ने गोल्ड लोन को लेकर नए नियम लाने की घोषणा की. अभी तक अलग-अलग वित्तीय संस्थाएं जैसे बैंक और NBFC इन लोन पर अलग-अलग तरीके से काम करती थीं लेकिन अब RBI इन सभी के लिए एक जैसे और पारदर्शी नियम लागू करना चाहता है. इसका मकसद यह है कि सभी संस्थाएं अपने जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार, ग्राहकों के साथ उचित व्यवहार करते हुए लोन दें. RBI ने बताया कि जल्द ही इन नियमों का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा और उस पर जनता से सुझाव भी मांगे जाएंगे.

क्यों गिर रहे हैं शेयर?

जानकारों का मानना है कि RBI के इस फैसले से उन कंपनियों पर सीधा असर पड़ेगा जो गोल्ड लोन पर सबसे ज्यादा डिपेंडेंट हैं.

  • Muthoot Finance के कुल कारोबार (AUM) का 98 फीसदी हिस्सा सिर्फ गोल्ड लोन से आता है.
  • Manappuram Finance के लिए ये आंकड़ा 50 फीसदी है.
  • IIFL Finance के लिए गोल्ड लोन 21 फीसदी का हिस्सा रखते हैं.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप के 104 फीसदी टैरिफ के बाद मेटल शेयरों में गिरावट, Tata Steel और JSW Steel 3 फीसदी तक लुढ़के

किन शेयर का हुआ बुरा हाल

  • Muthoot Finance का शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
  • Manappuram Finance का शेयर 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.
  • IIFL Finance का शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.