वीकेंड पर बिकवाली से डगमगाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी रही. सप्ताह के आखिरी दिन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट में भी बिकवाली हावी रही. खासतौर पर सेक्टोरल इंडेक्सेज में निफ्टी आईटी के अलावा सभी लाल निशान में बंद हुए.

शेयर बाजार में निवेशकों को भारी नुकसान Image Credit: Getty Images

Share Market में शुक्रवार निवेशकों के लिए रोलर की कोस्टर राइड जैसा रहा. दिन की शुरुआत में बाजार में जोरदार तेजी का रुख दिखा. इसके बाद अचानक बिकवाली का दबाव बढ़ा और बाजार तेजी से नीचे गिरा. लेकिन, आखिरी घंटों में जोरदार रिकवरी हुई. हालांकि, दिन के आखिर में ज्यादातर इंडेक्स और सेक्टर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में ही बंद हुए. बाजार के जानकारों का मानना है कि बिकवाली के पीछे भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के अलावा, शॉर्ट टर्म के टॉप से मुनाफावसूली एक बड़ा कारण है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

Sensex गुरुवार को 79,801.43 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार सुबह 79,830.15 अंक पर अच्छे उछाल के साथ खुला और 80,130.66 के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया. लेकिन, इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ा, तो 78,605.81 अंक के इंट्रा डे लो तक गिर गया. हालांकि, दिन के आखिर में इंट्रा डे लो से 606.72 अंक की रिकवरी के साथ 79,212.53 अंक तक पहुंच गया. इस तरह सेंसेक्स गुरुवार की तुलना में 0.74% की गिरावट के साथ 588.90 अंक टूटकर बंद हुआ. इस दौरान सिर्फ आईटी शेयरों में तेजी का रुख रहा. 1.26 फीसदी तेजी के साथ TCS टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहींं, 3.61 फीसदी गिरावट के साथ अडानी पोर्ट टॉप लूजर रहा.

निफ्टी की भी टूटी कमर

सेंसेक्स की तरह निफ्टी की शुरआत उछाल के साथ 24,289.00 अंक पर हुई और शुरआती सत्र में ही 24,365.45 अंक के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया. बाद में जब बिकवाली का दबाव बढ़ा, तो सेंसेक्स तरह धराशायी होकर 23,847.85 अंक के इंट्रा डे लो पर पहुंच गया और बाद में इंट्रा डे लो से 191.5 अंक की रिकवरी करते हुए 24,039.35 अंक तक पहुंच गया. दिन के आखिर में
0.86% की गिरावट के साथ 207.35 अंक टूटकर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में लिस्टेड 50 में से सिर्फ 9 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान SBI LIFE 5.13 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, वहीं श्रीराम फाइनेंस 8.13 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

ब्रॉड मार्केट का हाल

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में शुक्रवार को सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सिर्फ वोलैटिलिटी ट्रैकर इंडिया विक्स में 5.58 फीसदी की तेजी दिखी. इसके अलावा 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी माइक्रोकैप 250 टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

इंडेक्स क्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,581.30-1.12
निफ्टी 20013,296.85-1.36
निफ्टी 50021,848.15-1.5
निफ्टी मिडकैप 5015,137.50-2.43
निफ्टी मिडकैप 10053,570.20-2.55
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,547.20-2.45
इंडिया वीआईएक्स17.165.58
निफ्टी मिडकैप 15019,694.85-2.47
निफ्टी स्मॉलकैप 508,017.70-2.37
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,524.15-2.46
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,195.30-2.47
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,053.30-1.8
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,205.20-1.81
निफ्टी टोटल मार्केट12,276.20-1.54
निफ्टी माइक्रोकैप 25021,447.30-2.68
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,473.30-2.03

सेक्टोर बाजार में भी बिकवाली हावी

सेक्टोरल इंडेक्सेज में आज सिर्फ निफ्टी आईटी ही हरे निशान में बंद हुआ. इसके अलावा बाकी 16 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 3.24 फीसदी गिरावट निफ्टी मीडिया में देखने को मिली. इसके अलावा ज्यादातर इंडेक्स में 1.5 से 2 फीसदी की गिरावट आई है.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो21,994.50-1.67
निफ्टी वित्तीय सेवाएँ 25/5027,747.75-1.39
निफ्टी एफएमसीजी56,532.35-0.62
निफ्टी आईटी35,562.250.72
निफ्टी मीडिया1,547.75-3.24
निफ्टी मेटल8,569.75-2.1
निफ्टी फार्मा21,482.55-2.24
निफ्टी पीएसयू बैंक6,535.50-2.24
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,198.55-1.28
निफ्टी रियल्टी859.35-2.8
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,829.80-2.42
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,941.50-1.85
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,788.65-1.43
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,527.15-2.66
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,510.25-2.38
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,109.70-2.77
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,290.30-1.22