अडानी ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा 75% बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड, नोट कर लें ये डेट

दिन के शुरुआती कारोबार में Ambuja Cements के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखी गई और गिरावट के साथ बंद हुए थे. कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार को शायद पसंद नहीं आए. कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 74.51 फीसदी बढ़ा वहीं, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 47.16 फीसदी घटा है.

Ambuja Cement. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Ambuja Cements Dividend: अम्बुजा सीमेंट्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 74.51 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 928.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 532.29 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 47.16 फीसदी घटा है, क्योंकि पिछली तिमाही में कंपनी ने 1,758.03 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था.

Ambuja Cements के शेयरों का हाल

मजबूत रही कमाई और मुनाफा

इसे भी पढ़ें- आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, Infosys, SBI समेत इन शेयरों पर रहेंगी सबकी निगाहें

कंसोलिडेटेड नतीजों में मिला-जुला प्रदर्शन

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव किया है. जिसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 13 जून 2025 है. यदि AGM में मंजूरी मिलती है. तो डिविडेंड भुगतान की संभावित तारीख 1 जुलाई 2025 या उसके बाद हो सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.