T+0 सेटलमेंट पर SEBI का बड़ा फैसला, 7 महीने बढ़ाई डेडलाइन, अब 1 नवंबर 2025 से होगी शुरुआत

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले लोगों और ब्रोकर्स के लिए एक अहम खबर है. दरअसल, सेबी ने T+0 सेटलमेंट सिस्टम लागू करने की समयसीमा को 7 महीने बढ़ा दिया है. अब यह नई व्यवस्था 1 नवंबर 2025 से लागू होगी, जो पहले 1 मई 2025 से शुरू होनी थी.

सेबी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

T+0 Settlement Date: शेयर बाजार में ट्रेडिंग और सेटलमेंट सिस्टम को और फास्ट बनाने के लिए SEBI ने एक अहम घोषणा की है. सेबी ने T+0 सेटलमेंट सिस्टम लागू करने की अंतिम समयसीमा को 7 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब यह नई व्यवस्था 1 नवंबर 2025 से लागू होगी. पहले यह समयसीमा 1 मई 2025 तय की गई थी. सेबी के इस फैसले से खासतौर पर बड़े ब्रोकर्स Qualified Stock Brokers (QSBs) को बड़ी राहत मिली है. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

आखिर क्या होता है T+0 सेटलमेंट?

T+0 सेटलमेंट का मतलब है कि जिस दिन आप शेयर खरीदते हैं, उसी दिन लेन-देन पूरा हो जाता है. मतलब ये हुआ कि पैसे और शेयर दोनों का एक्सचेंज उसी दिन हो जाएगा. करंट में भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम चल रही है, जिसमें ट्रेडिंग के अगले कारोबारी दिन सेटलमेंट होता है. ऐसे में SEBI का मानना है कि T+0 सिस्टम से बाजार में पारदर्शिता, लिक्विडिटी और इंवेस्टर्स का भरोसा बढ़ेगा.

इन ब्रोकर्स को लागू करना है यह व्यवस्था

SEBI ने दिसंबर 2024 के अपने सर्कुलर में कहा था कि केवल कुछ चुनिंदा बड़े ब्रोकर्स को ही शुरुआत में T+0 सेटलमेंट की सुविधा लागू करनी होगी. इन्हें Qualified Stock Brokers (QSBs) कहा गया है, जिनमें Angel One, HDFC Securities, ICICI Securities, Zerodha जैसे ब्रोकर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- छोटे ट्रेडर्स को बड़े घाटे से बचाएंगे SEBI के ये नए नियम, 20 नवंबर से हुए लागू

इस वजह से बढ़ाई गई समयसीमा?

SEBI ने कहा कि इस बदलाव से QSBs को अपने सिस्टम और प्रोसेसेज को बेहतर बनाने का एक्सट्रा टाइम मिलेगा, जिससे निवेशकों के लिए T+0 सेटलमेंट को अपनाना आसान हो जाएगा. हालांकि, दिसंबर 2024 के सर्कुलर की बाकी सभी शर्तें जैसे की तैसी रहेंगी.

कौन-से स्टॉक्स में मिल रही है T+0 की सुविधा?

SEBI के अनुसार, T+0 सेटलमेंट की शुरुआत टॉप 500 लिस्टेड कंपनियों में से सबसे छोटे 100 स्टॉक्स से की जाएगी. इनमें से 25 स्टॉक्स पहले से ही इस विकल्प के तहत शामिल हो चुके हैं. आने वाले समय में हर 100 स्टॉक्स के बैच में यह फैसिलिटी लागू की जाएगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.