इस डिफेंस स्टॉक में शानदार रैली, कंपनी ने कई बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट किया साइन, जानें क्या कहता है रेटिंग?

कंपनी ने हाल में ही में भारतीय नौसेना के लिए एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शिप्स और नेक्स्ट-जेनरेशन कॉर्वेट्स बनाने के कई बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं. कंपनी का रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 1,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Cochin Shipyard में शानदार रैली. Image Credit: freepik, canva

Cochin Shipyard Share Price: 29 अप्रैल को Cochin Shipyard के शेयरों में 10 फीसदी की बड़ी तेजी देखने को मिली. इस दौरान इसमें 13 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखी गई. इसके पीछे वजह है भारत में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का बढ़ता जोर और कंपनी का तेजी से कमर्शियल शिपबिल्डिंग और एक्सपोर्ट की ओर रुख. कंपनी के शेयर अपने एक साल हाई से 44 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 17 फीसदी चढ़ चुका है.

Cochin Shipyard की स्ट्रैटेजी

एक्सपैंड की तैयारी

कंपनी ने एक नया ड्राई डॉक और इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी शुरू करने में भारी निवेश किया है. इससे उन्हें ग्लोबल लेवल पर शिपबिल्डिंग और मरम्मत की मांग को पकड़ने में मदद मिलेगी.

डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट्स की बरसात

कंपनी ने हाल ही में भारतीय नौसेना के लिए एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शिप्स और नेक्स्ट-जेनरेशन कॉर्वेट्स बनाने के कई बड़े डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं.

क्या कहते हैं कमाई के आंकड़े?

इसे भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा 75% बढ़ा, अब मिलेगा डिविडेंड, नोट कर लें ये डेट

वैल्यूएशन कैसा है?

Cochin Shipyard का P/E रेशियो 54x है – यानी शेयर सस्ता नहीं है. हालांकि Garden Reach Shipbuilders: 57x और Mazagon Dock: 44x है.

यानी महंगे वैल्यूएशन बाकी कंपनियों के बराबर हैं, लेकिन उम्मीदें भी बहुत ज़्यादा हैं. ज़रा सी गलती से शेयर में गिरावट आ सकती है.

Value Research Online की रेटिंग

Cochin Shipyard के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.