Q4 रिजल्‍ट के बाद विशाल मेगा मार्ट के शेयरों ने लगाई छलांग, 10% उछला, फरवरी के बाद दिखी सबसे बड़ी तेजी

विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में 30 अप्रैल को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर लगभग 10 फीसदी तक उछल गए. कंपनी की कमाई और आगे की रणनीति को देखते हुए निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर बढ़ा है. तो कितने बढ़े शेयर और निवेशकों को कितना हुआ फायदा यहां करें चेक.

विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आई तेजी Image Credit: money9

Vishal Mega Mart Share Price: अपने IPO से सुर्खियां बंटोरे वाला रिटेल ब्रांड विशाल मेगा मार्ट दोबारा चर्चाओं में है. 30 अप्रैल यानी बुधवार को इसके शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिला. इसके शेयर 10 फीसदी तक चढ़ गए. स्‍टॉक में आई इस तेजी की वजह कंपनी की ओर से जारी किए गए चौथी तिमाही के नतीजे है. कंपनी के मुताबिक मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में उसने 88 फीसदी का शानदार मुनाफा वृद्धि दर्ज किया है. कंपनी के पॉजिटिव रवैये के चलते निवेशकों का उत्साह चरम पर है, जिसकी झलक आज इसके शेयरों में देखने को मिली.

इस हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर का शेयर एक दिन में 9.99 फीसदी उछलकर 118.4 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. हालांकि, बाद में यह 9.48 फीसदी की बढ़त के साथ 117.92 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. यह शेयर 7 फरवरी के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है. साथ ही ये हाल के निम्नतम स्तर से 22% बढ़ चुका है.

कंपनी की बढ़ी कमाई

विशाल मेगा मार्ट की ओर से जारी Q4 रिजल्‍ट के मुताबिक कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 115.11 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के 61.22 करोड़ रुपये से 88.03 फीसदी ज्‍यादा है. कंपनी की आय भी 23.15 फीसदी बढ़कर 2,547.89 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2,068.93 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 36.81 फीसदी बढ़कर 631.97 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय 20.25 फीसदी बढ़कर 10,716.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?

कंपनी का शेयर हाल ही में 96 रुपये के निचले स्तर से 22 फीसदी से अधिक उछल गए है. बीएसई के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट का कुल मार्केट कैप 54,249.65 करोड़ रुपये है. कंपनी की रणनीति और लगातार बेहतर प्रदर्शन ने इसे बाजार में एक आकर्षक विकल्प बनाया है. यही वजह है कि निवेशक इस पर भरोसा दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली में खटाखट नहीं दो हिस्‍सों में आएगा महिला समृद्धि का पैसा! 2500 रुपये ऐसे देगी सरकार

IPO ने खींचा था ध्‍यान

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की लिस्‍टिंग दिसंबर 2024 में BSE और NSE पर हुई थी. यह आईपीओ 8,000 करोड़ रुपये का था. ये पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल था. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इसे निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था, ये करीब 27.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था. बीएसई पर ये 110 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ था, जो अपने इश्‍यू प्राइस से 41 फीसदी अधिक था. वहीं एनएसई पर यह 33.33 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्‍ट हुआ था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.