ये NBFC देगी एक पर एक शेयर फ्री, आज है रिकॉर्ड डेट, ये कंपनियां भी देंगी बोनस और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा
इस हफ्ते कई कंपनियां निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने वाली हैं. जिनमें से एक एनबीएफसी के बोनस शेयर का रिकॉर्ड डेट आज है. वहीं एक दूसरी कंपनी इस हफ्ते अपने शेयरों का विभाजन भी करेगी. तो कब है उसकी रिकॉर्ड डेट और क्या है डिटेल, यहां करें चेक.
Bonus share and stock split: कंपनियां अक्सर नए निवेशकों को लुभाने और मौजूदा इंवेस्टरों का भराेसा कायम रखने के लिए उन्हें बोनस शेयरों और स्टॉक स्प्लिट की सौगात देते हैं. ऐसी घोषणाएं न सिर्फ शेयर को ज्यादा किफायती बनाती हैं, बल्कि लिक्विडिटी बढ़ाने और कंपनी के ग्रोथ का संकेत देती हैं. आज हम आपको 3 ऐसी ही कंपनियों के बारे में बताएंगे जो इस हफ्ते बोनस शेयर बांटेंगी और शेयरों को टुकड़ों में बांटेंगी.
Moneyboxx Finance Ltd
Moneyboxx Finance Ltd एक तेजी से बढ़ती NBFC है, जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत में माइक्रो-एंटरप्रेन्योर्स को छोटे बिजनेस लोन देती है. कंपनी एग्रीकल्चर, रिटेल और सर्विस सेक्टर में आय के अवसर जनरेट करने पर फोकस करती है. टेक-इनेबल्ड अंडरराइटिंग और ब्रांच आधारित मॉडल के चलते कंपनी की एसेट क्वालिटी मजबूत बनी हुई है.
कंपनी का मार्केट कैप 441 करोड़ है. शुक्रवार, 12 दिसंबर को शेयर 134.70 पर बंद हुआ था, जो पिछले बंद भाव से करीब 0.52 प्रतिशत ऊपर रहा. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर की मंजूरी दी है. यानी निवेशक के पास अगर 10 रुपये की फेस वैल्यू का 1 शेयर है, तो उसे 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट 15 दिसंबर 2025 यानी आज तय की गई है.
Sylph Technologies Ltd
आईटी कंपनी Sylph Technologies Ltd सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा प्रोसेसिंग और सपोर्ट सर्विसेज देती है. छोटे पैमाने पर काम करने के बावजूद, कंपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के नए मौकों को तलाश रही है.
कंपनी का मार्केट कैप 75 करोड़ है. शेयर शुक्रवार को 0.89 रुपये पर बंद हुआ और इसमें करीब 5.81 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. कंपनी ने 5:11 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है. यानी 1 रुपये के फेस वैल्यू के हर 11 शेयर पर निवेशकों को 5 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. इसकी रिकॉर्ड डेट 17 दिसंबर 2025 रखी गई है.
यह भी पढ़ें: खजाने की चाबी से कम नहीं ये 3 अंडरवैल्यूड स्टॉक्स, PE रेशियो से कम पर कर रहे ट्रेड, शेयर मोमेंटम पर रखें नजर
Space Incubatrics Technologies Ltd
Space Incubatrics Technologies Ltd बिजनेस इनक्यूबेशन, कंसल्टेंसी और ट्रेडिंग सुविधाएं देती है. कंपनी शुरुआती चरण के वेंचर्स को रणनीतिक और ऑपरेशनल सपोर्ट देती है. स्टार्टअप और इनोवेशन इकोसिस्टम में भी इसकी खास पहचान है.
कंपनी का मार्केट कैप 11 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 3.23 पर बंद हुए थे, जिसमें करीब 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. कंपनी ने 1:10 के स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इसके तहत 10 रुपये के फेस वैल्यू का 1 शेयर अब 10 टुकड़ों में बंटेगा. स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 तय की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.