बजाज ग्रुप के इन 2 शेयरों में भारी बिकवाली, MOSL ने बताया 10,000 रुपये जाएगा Bajaj Finance का भाव

तिमाही नतीजों के बाद Bajaj Finance और Bajaj Finserv के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा का गिरावट देखी गई. ब्रोकरेज की मुताबिक, कंपनी का वैल्यूएशन महंगा है. लगभग 4.1x FY27 अनुमानित बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रही है. इसलिए Motilal Oswal ने 'Neutral' रेटिंग दी है और 10,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है.

Bajaj Finance और Bajaj Finserv के शेयर गिरे. Image Credit: Canva

Bajaj Finance and Bajaj Finserv: 30 अप्रैल के बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ऐसे में बजाज समूह के 2 शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. दरअसल, Bajaj Finance और Bajaj Finserv ने बीते दिन अपने तिमाही नतीजे जारी किए जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला. दबाव कुछ ऐसा रहा कि शेयर 5 फीसदी से ज्यादा टूट गए. इस दौरान Bajaj Finance का शेयर करीब 5.8 फीसदी गिरकर 8,560 रुपये तक आ गया. वहीं, Bajaj Finserv का शेयर करीब 6.6 फीसदी गिरकर 1,927.60 रुपये तक पहुंच गया.

Q4 के नतीजे?

Bajaj Finance

Bajaj Finserv

शेयर क्यों गिरे?

Bajaj Finance ने माना कि क्रेडिट कॉस्ट थोड़ा बढ़ा है क्योंकि उन्होंने अपनी ECL मॉडल को रिफ्रेश किया है. साथ ही कंपनी अब अनसिक्योर्ड लोन सेगमेंट में ग्रोथ बढ़ाने की तैयारी में है, जिससे थोड़ा रिस्क बढ़ सकता है.

क्या है ब्रोकरेज की राय?

Motilal Oswal Financial Services के अनुसार, Bajaj Finance ने मजबूत प्रदर्शन किया है. AUM में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. Credit Cost में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है क्योंकि कंपनी ने ECL मॉडल को अपडेट किया है. FY27 तक कंपनी का अनुमानित RoA 4.1 फीसदी और RoE 21 फीसदी रहने का है.

ब्रोकरेज की मुताबिक, कंपनी का वैल्यूएशन महंगा है. लगभग 4.1x FY27 अनुमानित बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रही है. इसलिए Motilal Oswal ने ‘Neutral’ रेटिंग दी है और 10,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है.

Bajaj Finance और Bajaj Finserv के शेयरों का हाल

Bajaj Finance के शेयरों ने बीते एक महीने में 3.8 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल में शेयर ने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

बीते एक महीने में Bajaj Finserv में 2.5 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं एक साल में इस स्टॉक ने 21.8 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.