शानदार रिटर्न की तलाश? अंशुल जैन के ये 3 फेवरेट स्टॉक्स दे सकते हैं जबरदस्त मुनाफा!

आइए आपको 3 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताते हैं जो स्ट्रांग चार्ट पैटर्न पर नजर आते हैं जिनमें आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है. तीनों ही स्टॉक्स. TVS मोटर्स, HDFC लाइफ और Lodha टेक्निकली रूप से शानदार स्थिति में हैं और बाजार में पाजिटिव साइन दे रहे हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

स्टॉकस् टू बाय. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में जब भी कोई स्टॉक स्ट्रांग चार्ट पैटर्न बनाते हुए अच्छे वॉल्यूम के साथ ट्रेड करता है, तो यह साइन होता है कि उसमें बड़ी चाल की तैयारी हो रही है. ऐसे ही तीन स्टॉक्स इस समय निवेशकों के रडार पर हैं. TVS मोटर्स, HDFC लाइफ और Lodha. ये तीनों ही शेयर टेक्निकली रूप से स्ट्रांग हैं और निवेशकों को आने वाले दिनों में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.

TVS Motors

TVS मोटर्स ने पिछले 149 दिनों में “कप और हैंडल” जैसा स्ट्रांग चार्ट पैटर्न बनाया है. यह एक क्लासिक ब्रेकआउट पैटर्न है, जो यह दिखाता है कि स्टॉक लंबी तैयारी के बाद अब ऊपर जाने को तैयार है. अभी यह स्टॉक 2835–2720 के बीच एक दायरे में ट्रेड कर रहा है. इस दायरे में वॉल्यूम का पैटर्न भी पॉजिटिव रहा है. तेजी के दिनों में वॉल्यूम ज्यादा और गिरावट के दिनों में कम, जो बताता है कि संस्थागत निवेशक इसमें धीरे-धीरे पोजिशन बना रहे हैं. जैसे ही स्टॉक 2850 के ऊपर बंद होता है, इसमें नई तेजी की शुरुआत हो सकती है, और आने वाले हफ्तों में यह 3100 तक का सफर तय कर सकता है.

HDFC Life

HDFC लाइफ ने हाल ही में एक 219 हफ्तों (लगभग 4 साल) का बड़ा इनवर्स हेड एंड शोल्डर पैटर्न तोड़ते हुए ऊपर की दिशा में ब्रेकआउट दिया है. सप्ताह की शुरुआत और समाप्ति दोनों स्ट्रांग रही. ओपन और लो एक समान रहे, जो एक पॉजिटिव साइन है. हालांकि इस ब्रेकआउट में वॉल्यूम बहुत अधिक नहीं था, लेकिन इससे पहले के कई हफ्तों में लगातार खरीदारी देखने को मिली है. यह आमतौर पर बड़े और लार्ज कैप स्टॉक्स में देखने को मिलता है, जहां वॉल्यूम बाद के दिनों में तेजी पकड़ता है. टेक्निकल स्ट्रक्चर के मुताबिक, यह स्टॉक अब तेजी की राह पर है और 745 के करीब गिरावट में इसे एड करना भी एक अच्छा मौका हो सकता है.

Lodha

Lodha ने हाल ही में 54 दिन की डबल बॉटम स्ट्रक्चर से बाहर निकलते हुए अब एक दुर्लभ “बेस ऑन बेस ऑन बेस” पैटर्न बना लिया है. यह दिखाता है कि स्टॉक में लगातार और व्यवस्थित तरीके से खरीदारी हो रही है. यह टेक्निकल स्ट्रक्चर बेहद स्ट्रांग मानी जाती है, क्योंकि इसमें पुराने ब्रेकआउट लेवल के ऊपर ही एक और बेस बनता है. इस तरह की स्थिति में जब ब्रेकआउट होता है, तो तेजी अधिक टिकाऊ और तेज होती है. स्टॉक में अगला बड़ा ब्रेकआउट 1450 के ऊपर देखने को मिल सकता है, और इसके बाद 1600 तक की रैली संभव है.

यह लेखक, अंशुल जैन, रिसर्च हेड, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के निजी विचार हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.