ITC ने किया ऐसा ऐलान, शेयर लगातार भर रहा उड़ान; क्या और बढ़ेगी रफ्तार?

आईटीसी का शेयर अचानक सुर्खियों में है. बाजार में इसने शानदार रफ्तार पकड़ी है और लोग लगातार इसमें निवेश कर रहे हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक पुरानी कंपनी फिर से चर्चा में आ गई? जानिए इस तेजी के पीछे छुपे कारण, जो सबको चौंका रहे हैं.

ITC Share में उछाल Image Credit:

ITC Share Price: भारतीय शेयर बाजार 23 मई 2025 को मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आया, जहां निफ्टी करीब 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 24,800 के स्तर के आसपास पहुंच गया. वहीं, सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 81,400 के ऊपर कारोबार करता दिखा. इस तेजी में सबसे ज्यादा जो शेयर चमका, वह था ITC ltd. का. इसके पीछे कई बड़ी वजहें हैं- कंपनी ने हाल ही में शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है और कुछ नई कंपनियों को खरीदा है जो उसके कारोबार को और मजबूत करेंगी.यही वजह है कि निवेशक अब आईटीसी के शेयरों की तरफ तेजी से खिंचे चले आ रहे

कमाई के अच्छे नतीजे

मार्च 2025 की तिमाही में आईटीसी की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हुई. कंपनी की कुल आमदनी करीब 10 फीसदी बढ़कर 203.7 अरब रुपये हो गई. खास बात ये रही कि इसके एग्री बिजनेस से लेकर सिगरेट और FMCG यानी रोजमर्रा की जरूरत का सामान बेचने वाले कारोबार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

इक्विटी मास्टर के रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि आईटीसी का मुनाफा 198 अरब रुपये दिखाया गया है, जिसमें 151.8 अरब रुपये का एक बार का फायदा शामिल है जो होटल कारोबार को अलग करने से आया. अगर इस एक बार के फायदे को छोड़ दें, तो असली मुनाफा 46.6 अरब रुपये रहा, जो थोड़ा कम जरूर है लेकिन बाजार की उम्मीदों के मुताबिक ही रहा.

डिविडेंड ने बढ़ाया रुख

आईटीसी ने अपने शेयरधारकों को 7.85 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इससे पहले फरवरी में 6.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी दिया गया था. यानी पूरे साल में 14.35 रुपये प्रति शेयर मिलेंगे. शेयर के मौजूदा दामों के हिसाब से ये डिविडेंड 3.3 फीसदी के आसपास का रिटर्न देता है, जो कि कई बैंक एफडी से भी ज्यादा है. यही वजह है कि निवेशकों को इसमें दिलचस्पी बढ़ी है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 436.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

नई कंपनियों की खरीदारी से उम्मीदें

आईटीसी ने बीते साल तीन नई कंपनियां खरीदीं- 24 मंत्रा ऑर्गेनिक, मदर स्पर्श और प्रसूमा (मीटिगो). इसके अलावा पेपर और पैकेजिंग के कारोबार में भी एक बड़ी डील की है. इससे कंपनी का धंधा और फैलेगा और मुनाफा भी बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: सबसे अमीर NRI हिंदूजा की भारत में फेल हुई ‘बैंकिंग इम्युनिटी’, IndusInd में दरार; 20 साल में सबसे बड़ा झटका

हालांकि सिगरेट कारोबार पर सरकार की सख्ती, टैक्स और नियमों का दबाव रहता है, और एफएमसीजी सेक्टर में बड़ी प्रतिस्पर्धा है. लेकिन कंपनी की योजना और पिछला प्रदर्शन देखकर निवेशकों को भरोसा है कि आईटीसी आगे भी अच्छा रिटर्न दे सकती है. इसी भरोसे की वजह से इन दिनों आईटीसी के शेयरों में अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिल रही है.