सस्ते में मिल रहे HUL से लेकर ITC जैसे 5 दिग्गज स्टॉक्स, 34 फीसदी तक ROE; लॉन्ग टर्म के लिए परफेक्ट

Stocks To Watch: इन 5 शेयरों में निवेश करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, जानिए क्या हैं ये शेयर और क्यों हैं फायदेमंद. इन शेयरों का ROCE और ROE 20% से ज्यादा है और पीई रेशियो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से कम है. ये किसी स्टॉक में निवेश से पहले रिसर्च के लिए कुछ बेहतर मेट्रिक्स हैं

5 स्टॉक्स Image Credit: Money9live/Canva

Best Stocks To Watch: क्या किसी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एमप्लॉयड और ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी देखते हैं? या फिर उसका पीई रेशियो चेक करते हैं. ये सब वो मेट्रिक्स होते हैं तो बताते हैं कंपनी वित्तीय रूप से मजबूत और लंबे समय में अच्छे रिटर्न दे सकती हैं. हालांकि मेट्रिक्स और भी होते हैं जिन्हें जांचा जाता है. लेकिन हम यहां इन तीन को लेकर पांच स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनका ROCE और ROE 20% से ज्यादा है और पीई रेशियो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से कम है. पीई जब अपने सेक्टर के औसत से कम हो तो माना जाता है कि स्टॉक अंडरवैल्यूड है. चलिए ऐसे 5 स्टॉक्स देखते हैं जो अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और सस्ते में भी मिल रहे हैं.

Hindustan Unilever Ltd (HUL)

HUL, टॉप 10 कंपनियों में से एक और दिग्गज FMCG कंपनी है. यह यूनिलीवर की सहायक कंपनी है. इसके पास 50 से अधिक ब्रांड्स हैं जो पर्सनल केयर, होम केयर, खाने-पीने की चीजों में फैले हुए हैं. डव, सर्फ एक्सेल, लिप्टन और नॉर इसके प्रमुख ब्रांड हैं.

ITC Limited

ITC FMCG, होटल, पैकेजिंग, कृषि और IT में काम करती है. पहले यह तंबाकू उत्पादों के लिए जानी जाती थी लेकिन अब आशीर्वाद, Sunfeast, Bingo!, Yippee! जैसे ब्रांड्स के जरिए दूसरे FMCG क्षेत्रों में भी बड़ी सफलता पाई है.

HCL Technologies Ltd

HCL Tech एक प्रमुख वैश्विक IT कंपनी है जो डिजिटल, क्लाउड, AI, इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर सर्विस देती है. इसकी तीन प्रमुख यूनिट्स हैं: IT और बिजनेस सर्विसेज, इंजीनियरिंग और R&D सर्विसेज, और HCL सॉफ्टवेयर. इसके कुछ प्रोडक्ट्स HCL AppScan, HCL BigFix, और HCL Commerce Cloud हैं.

Petronet LNG Ltd

यह कंपनी भारत में LNG के इंपोर्ट, स्टोरेज और रिगैसिफिकेशन में आगे है. 1998 में स्थापित हुई यह कंपनी भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए क्लीन फ्यूल मुहैया कराती है.

Authum Investment & Infrastructure Ltd

यह एक फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी है जो 1982 में शुरू हुई थी. पहले यह केवल शेयरों और सिक्योरिटीज में निवेश करती थी लेकिन अब यह एक रजिस्टर्ड NBFC बन चुकी है और कई तरह की फाइनेंशियल सर्विस देती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर