एयरोस्पेस शेयरों का महामुकाबला! Azad Engineering vs Unimech Aerospace में किसका पलड़ा भारी?

Azad Engineering और Unimech Aerospace & Manufacturing दो ऐसी कंपनियां हैं, जिन पर बाजार की नजर टिकी हुई है. दोनों ने अपने-अपने सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति बनाई है और दोनों ही तेजी से क्षमता बढ़ाने में लगी हैं. निवेशक यह जानना चाहते हैं कि आने वाले वर्षों में एयरोस्पेस सप्लाई चेन में ज्यादा बड़ा खिलाड़ी कौन बन सकता है.

Azad Engineering vs Unimech Aerospace Image Credit: Canva, Company Website

Azad Engineering vs Unimech Aerospace: प्रिसिजन इंजीनियरिंग सेक्टर में तेजी के बीच एयरोस्पेस, डिफेंस और हाई-एंड इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन की मांग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में Azad Engineering और Unimech Aerospace & Manufacturing दो ऐसी कंपनियां हैं, जिन पर बाजार की नजर टिकी हुई है. दोनों ने अपने-अपने सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति बनाई है और दोनों ही तेजी से क्षमता बढ़ाने में लगी हैं. निवेशक यह जानना चाहते हैं कि आने वाले वर्षों में एयरोस्पेस सप्लाई चेन में ज्यादा बड़ा खिलाड़ी कौन बन सकता है. आइए इन दोनों की तुलना करके जानते हैं कौन कितना दमदार है.

Azad Engineering

सोर्स-TradingView

Unimech Aerospace & Manufacturing

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.