RBI MPC के फैसले से पहले बाजार अलर्ट, रुपया मजबूत खुला, सेंसेक्स 79 अंक गिरा; मेटल शेयर फिसले

ओपनिंग में BSE सेंसेक्स 79 अंक या 0.09 प्रतिशत फिसलकर 85187 पर था, जबकि निफ्टी 12 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 26021 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत कमजोर रहा और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत गिरा.

RBI MPC का बाजार पर असर Image Credit: Canva, tv9

Stock Market Opening Bell: शुक्रवार, 5 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार हल्की कमजोरी के साथ खुले. निवेशक आज RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के अहम ब्याज दर फैसले से पहले सावधानी बरतते दिखे. MPC की 3 दिन की बैठक आज खत्म होनी है और रेपो रेट का ऐलान सुबह 10 बजे होगा. ओपनिंग में BSE सेंसेक्स 79 अंक या 0.09 प्रतिशत फिसलकर 85187 पर था, जबकि निफ्टी 12 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 26021 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत कमजोर रहा और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत गिरा. सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी FMCG और मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा दबाव में रहे, दोनों में लगभग 0.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

शुक्रवार को रुपया मजबूत होकर खुला

RBI की पॉलिसी से पहले, शुक्रवार 5 दिसंबर को रुपया मजबूती के साथ खुले. रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 89.84 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि गुरुवार को यह 89.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियाई बाजारों का हाल

इसे भी पढ़ें- भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?

बुधवार को कैसा रहा था बाजार?

गुरुवार, 4 दिसंबर को बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 159 अंक चढ़कर 85,265 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 48 अंक की तेजी के साथ 26,034 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स ऊपर बंद हुए. ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली थी.

इसे भी पढ़ें- 3 साल में धमाका! ₹40 से कम के फार्मा स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब आया धाकड़ अपडेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

मजबूत फंडामेंटल, दमदार ग्रोथ प्लान फिर भी 52 हफ्ते लो पर ये 5 स्टॉक, 500% तक रिटर्न का रिकॉर्ड, लिस्ट में सारे दिग्गज

₹90000 करोड़ का ऑर्डर बुक, 1172% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब इस PSU कंपनी ने रेलवे से झटका बड़ा ऑर्डर

इन 3 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में बंपर डिस्काउंट! सरकार का भी सपोर्ट, 5 साल में दिया 1100 फीसदी तक रिटर्न

BEML पर हुई ऑर्डर की बरसात, मेट्रो के बाद अब रेलवे के लिए मिला 157 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर

बिना रजिस्ट्रेशन सलाह देना फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर को पड़ा भारी, SEBI ने एकेडमी पर लगाया बैन; निवेशकों के 546 करोड़ लौटाने का आदेश

FY27 में डिफेंस बजट 20% बढ़ाने की तैयारी! इन 3 स्टॉक्स को मिलेगा सीधा फायदा; 5 साल में दे चुके हैं 961% तक का रिटर्न