RBI MPC के फैसले से पहले बाजार अलर्ट, रुपया मजबूत खुला, सेंसेक्स 79 अंक गिरा; मेटल शेयर फिसले
ओपनिंग में BSE सेंसेक्स 79 अंक या 0.09 प्रतिशत फिसलकर 85187 पर था, जबकि निफ्टी 12 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 26021 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत कमजोर रहा और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत गिरा.
Stock Market Opening Bell: शुक्रवार, 5 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार हल्की कमजोरी के साथ खुले. निवेशक आज RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के अहम ब्याज दर फैसले से पहले सावधानी बरतते दिखे. MPC की 3 दिन की बैठक आज खत्म होनी है और रेपो रेट का ऐलान सुबह 10 बजे होगा. ओपनिंग में BSE सेंसेक्स 79 अंक या 0.09 प्रतिशत फिसलकर 85187 पर था, जबकि निफ्टी 12 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 26021 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत कमजोर रहा और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत गिरा. सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी FMCG और मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा दबाव में रहे, दोनों में लगभग 0.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
शुक्रवार को रुपया मजबूत होकर खुला
RBI की पॉलिसी से पहले, शुक्रवार 5 दिसंबर को रुपया मजबूती के साथ खुले. रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 89.84 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि गुरुवार को यह 89.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
एशियाई बाजारों का हाल
- गिफ्ट निफ्टी 7 अंक नीचे कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 766 अंकों की भारी बिकवाली देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.31 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- हैंग सेंग में करीब 87 अंकों की बिकवाली रही.
- ताइवान के बाजार में 26 अंकों की गिरावट रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब 1 फीसदी की तेजी रही.
इसे भी पढ़ें- भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
बुधवार को कैसा रहा था बाजार?
गुरुवार, 4 दिसंबर को बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 159 अंक चढ़कर 85,265 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 48 अंक की तेजी के साथ 26,034 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स ऊपर बंद हुए. ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली थी.
इसे भी पढ़ें- 3 साल में धमाका! ₹40 से कम के फार्मा स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब आया धाकड़ अपडेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.ॉ