BEML पर हुई ऑर्डर की बरसात, मेट्रो के बाद अब रेलवे के लिए मिला 157 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयरों पर रखें नजर
अर्थमूविंग मशीनें, रक्षा उपकरण और रेलवे से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीक डेवलप करने वाली कंपनी BEML Limited को एक नया प्रोजेक्ट मिला है. ये 157 करोड़ रुपये का है. इससे पहले कंपनी को बैंगलोर मेट्रो से बड़ा प्रोजेक्ट मिला था. इससे कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
BEML share: देश की दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी BEML एक बार फिर सुर्खियों में है. इसे धड़ाधड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. हाल ही में इसे बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से ऑर्डर मिला था. अब इसे Loram Rail Maintenance India Pvt. Ltd. से नया ऑर्डर मिला है. जिसकी वैल्यू 157 करोड़ रुपए है. नए कॉन्ट्रैक्ट के मिलने से BEML के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
क्या होगा काम?
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक BEML Limited को जो नया प्रोजेक्ट मिला है, इसके तहत कंपनी स्विच रेल ग्राइंडिंग मशीन का निर्माण करेगी, जिन्हें बाद में भारतीय रेलवे को ट्रैक मेंटेनेंस के लिए दिया जाएगा.
इसके अलावा कंपनी को हाल ही में BMRCL से 414 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर भी मिला है. यह ऑर्डर बेंगलुरु मेट्रो फेज-II के लिए अतिरिक्त ट्रेनसेट्स की सप्लाई से जुड़ा है. बता दें BEMLभारी अर्थमूविंग मशीनें, रक्षा उपकरण और रेलवे से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीक बनाने का काम करती है.
इन क्षेत्रों में कंपनी की पकड़
BEML का कारोबार तीन बड़े क्षेत्रों में फैला है. जिनमें माइनिंग एंड कस्ट्रक्शन में 54%, डिफेंस में 27% और रेल एंड मेट्रो में 19% हिस्सा है. कंपनी भारत के अलावा दूसरे 72 देशों को भी अपने उपकरण एक्सपोर्ट करती है. कंपनी में सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है.
वित्तीय स्थिति कैसी है?
कंपनी का साल दर साल रेवेन्यू 860 करोड़ से घटकर 839 करोड़ हो गया. इसमें 3% की गिरावट देखने को मिली. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 73 करोड़ पर स्थिर है. जबकि नेट प्रॉफिट 51 करोड़ से घटकर 48 करोड़ हो गया. इसमें 6% की गिरावट आई है. तिमाही दर तिमाही नतीजों को देखें तो रेवेन्यू 634 करोड़ से बढ़कर 839 करोड़ हो गया है. इसमें 32% का उछाल देखने को मिला है. वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी -49 करोड़ से उछलकर 73 करोड़ से ज्यादा हो गया है.
यह भी पढ़ें: ये 2 छुपे रुस्तम शेयर हैं दिग्गजों के फेवरेट, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, बांटती हैं मोटा डिविडेंड, रिटर्न भी दमदार
शेयरों का हाल
BEML Limited का मार्केट कैप लगभग 14,785 करोड़ है. शेयर की वर्तमान कीमत 1765.30 रुपए है. ये 52-वीक हाई 2437 रुपए से करीब 28% नीचे है. एक महीने में शेयर 16 फीसदी गिरे हैं. सालभर का भी इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. हालांकि 5 साल में इसने 377 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.