Stocks to Watch: Diamond Power, RailTel, Niraj Cement समेत इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!

शेयर बाजार में आज कई कंपनियां खबरों में रहने वाली हैं. कहीं बड़े ऑर्डर मिले हैं, तो कहीं प्रमोटर एक्टिविटी, फंड रेजिंग, नई डील्स और ओपन ऑफर की वजह से ट्रेडर्स इन स्टॉक्स पर नजर बनाए रखेंगे. आइए जानते हैं कौन से स्टॉक्स आज की ट्रेडिंग में फोकस में रहेंगे.

आज इन शेयरों पर रखें नजर. Image Credit: freepik, canva

कल बाजार गिरकर खुला था, हालांकि शुरुआती कारोबार के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स ऊपर बंद हुए. ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली. मीडिया 1.45 फीसदी नीचे आ गया. आज हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन बाजार की चाल के साथ-साथ कई शेयरों पर निवशकों नजरें रहने वाली है. खबरों के चलते इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.

Kirloskar Ferrous Industries (KFIL)

Kirloskar Industries की सब्सिडियरी KFIL ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के कुछ शेयर IEPF (Investor Education and Protection Fund) में ट्रांसफर किए जा रहे हैं. इसकी पब्लिक नोटिस 4 दिसम्बर को अखबारों में जारी की गई थी.

Diamond Power Infrastructure

कंपनी को Adani Green Energy से 748 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सोलर केबल सप्लाई के लिए है और जनवरी 2026 से दिसम्बर 2026 के बीच पूरा किया जाएगा. इस डील से कंपनी के ऑर्डरबुक और रेवेन्यू विजिबिलिटी पर पॉजिटिव असर माना जा रहा है.

IFGL Refractories Limited

कंपनी के प्रमोटर ग्रुप के अंदर शेयरों का इंटरनल ट्रांसफर हुआ है. Bajoria Financial Services ने दूसरे प्रमोटर ग्रुप सदस्य से कंपनी का 0.61 फीसदी हिस्सा खरीदा है. इससे कुल प्रमोटर कंट्रोल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

RailTel

RailTel को CPWD से 63 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट ICT नेटवर्क से जुड़ा है, जिसमें सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. सरकारी ऑर्डर्स मिलने से RailTel लगातार रडार में रहता है.

Brookfield India Real Estate Trust (REIT)

Brookfield ने नए इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट को मंजूरी दी है. यूनिट्स की कीमत करीब 327 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है. फंड रेजिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है और इसी कारण ट्रेडिंग को अस्थायी तौर पर रोका गया था.

JMG Corporation Limited

निवेशक Neerav Bairagi ने कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लॉन्च किया है. वह पहले से ही प्रमोटर से 36 फीसदी स्टेक खरीदने के लिए एग्रीमेंट कर चुके हैं. यह डील पूरी होने के बाद वे कंपनी के नए प्रमोटर बन जाएंगे.

Parmeshwar Metal Limited

स्टॉक एक्सचेंज द्वारा पूछे गए सवालों पर कंपनी ने जवाब दिया कि हाल के प्राइस मूवमेंट के पीछे कोई खास इन्फॉर्मेशन या मैनेजमेंट चेंज नहीं है. उतार-चढ़ाव पूरी तरह बाजार आधारित हैं और अंदरूनी जानकारी जैसी कोई बात नहीं है.

Seamec Ltd

कंपनी ने HAL Offshore Ltd के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इसके तहत Seamec अपनी Multi Support Vessel को ONGC के प्रोजेक्ट में 5 साल के लिए चार्टर हायर पर देगी. जहाज का ड्राई डॉकिंग पूरा होने के बाद इसे तैनात किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?

Niraj Cement Structurals Limited

कंपनी के जॉइंट वेंचर को 82.66 करोड़ रुपये का काम मिला है. काम में SGMC मोनोरेल स्टेशन से Mahalaxmi मेट्रो और लोकल स्टेशन के बीच कनेक्टिविटी बनाना शामिल है. इसके लिए FOB और Travellator का निर्माण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.