NALCO की जोरदार रैली जारी, कम लागत और हाई डिमांड ने बनाया पब्लिक सेक्टर का स्टार; FY26 में 53% उछला शेयर

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड यानी NALCO ने चालू वित्त वर्ष में शानदार रैली दर्ज की है और शेयर ने 53 फीसदी तक उछाल दिखाया है. कम उत्पादन लागत, बढ़ती घरेलू और वैश्विक डिमांड, बेहतर मार्जिन और रिकॉर्ड तोड़ तिमाही प्रदर्शन ने इसे पब्लिक सेक्टर का चमकता स्टार बना दिया है.

NALCO के शेयर में आया उछाल Image Credit: freepik

NALCO stock rally: नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड यानी NALCO ने चालू वित्त वर्ष में जिस तरह की जोरदार तेजी दिखाई है, उसने पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को लेकर बनी पारंपरिक धारणाओं को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी के शेयरों ने चालू वित्त वर्ष में अब तक करीब 53 फीसदी का रिटर्न दिया है. 48937 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.03 फीसदी बढ़त के साथ 269.25 रुपये पर पहुंच गया है, बीते एक महीने में इसका शेयर 13.09 फीसदी बढ़ा है. 1 अप्रैल 2025 को जहां स्टॉक 175.29 रुपये था, वहीं अब यह 53.23 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है.

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और बेहतर मार्जिन

कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू सात फीसदी बढ़ा जबकि एल्युमिना बिक्री 39 फीसदी उछलकर 396 किलो टन पहुंच गई. घरेलू मांग और एक्सपोर्ट से वॉल्यूम में तेज बढ़त देखने को मिली. इसके साथ ही कैप्टिव कोल के अधिक उपयोग से पावर कॉस्ट घटा, जिससे मार्जिन और ज्यादा मजबूत हुए.

लागत में सुधार

कंपनी अब अपनी ईंधन जरूरतों का करीब 57 फीसदी हिस्सा कैप्टिव कोल से पूरा करने की तैयारी में है. इससे उत्पादन लागत में बड़ी कमी आती है और एल्युमिना के अस्थिर बाजार के बावजूद लाभ पर असर नहीं पड़ता. भले ही एल्युमिना कीमतें 320 से 340 डॉलर प्रति टन के आसपास उतार-चढ़ाव दिखा रही हों, लेकिन NALCO की लागत संरचना इसे प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त देती है.

विस्तार योजनाएं

कंपनी एक मिलियन टन एल्युमिना रिफाइनरी जोड़ रही है जो 80 फीसदी पूरी हो चुकी है. इसके चालू होते ही क्षमता 2.1 मिलियन टन से बढ़कर 3.1 मिलियन टन हो जाएगी. इसके अलावा 0.5 मिलियन टन एल्युमिनियम स्मेल्टर और 1080 मेगावाट कैप्टिव पावर प्लांट की योजना भी प्रगति पर है. इन परियोजनाओं पर कुल 30000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय अनुमानित है. कंपनी के पास 8000 करोड़ रुपये से अधिक नकद भंडार है, जिससे विस्तार की फंडिंग आराम से हो सकती है.

यह भी पढ़ें: दूसरे दिन तक 11 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ Aequs IPO, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल; जानें कैसा है GMP का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.