JioTele OS की एंट्री से चढ़ा इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर! भाव ₹40 से भी कम; दे चुका है 247% का रिटर्न
NSE SME पर लिस्टेड इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर में 4 दिसंबर को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. यह उछाल कंपनी की ओर से JioTele OS से लैस अपनी नई QLED Smart TV सीरीज लॉन्च करने के बाद आया. हालांकि, बीते एक साल में स्टॉक में भारी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन नए प्रोडक्ट लॉन्च की खबर से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और शॉर्ट टर्म में शेयर को सपोर्ट मिला है.
Cellecor Gadgets Filing Update: गुरुवार, 4 दिसंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड Cellecor Gadgets के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 2.23 फीसदी चढ़कर 32.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी की ओर से अपने नए QLED Smart TV सीरीज को लॉन्च करना है, जो अब JioTele OS पर काम करेगा. कंपनी के इस ऐलान के बाद निवेशकों में दोबारा उत्साह देखने को मिला और शेयर में खरीदारी बढ़ी. हालांकि, बीते कुछ समय से इस स्मॉल-कैप स्टॉक पर दबाव बना हुआ था. कंपनी का शेयर बीते एक महीने में करीब 2 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि पिछले एक साल में इसमें करीब 41 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद नए प्रोडक्ट लॉन्च की खबर ने शेयर को सपोर्ट दिया और इसमें उछाल देखा गया.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह नया QLED स्मार्ट टीवी सीरीज भारत के ग्राहकों को प्रीमियम डिस्प्ले टेक्नोलॉजी किफायती दामों पर उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है. Cellecor का कहना है कि इस नई सीरीज को खास तौर पर इंडियन कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. नए टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसका अल्ट्रा-स्लिम और एजलेस डिजाइन है, जो इसे काफी प्रीमियम लुक देता है. इसके साथ ही यह टीवी पूरी तरह से Jio के इकोसिस्टम से जुड़ा हुआ है.
इन टीवी में Cellecor की अपनी Quantum Lucent Display Technology का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ब्राइटनेस ज्यादा मिलती है, रंग ज्यादा गहरे और प्राकृतिक दिखते हैं, और कंट्रास्ट भी बेहतर हो जाता है. इससे यूजर्स को स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी देखने और गेमिंग का बेहतरीन अनुभव मिलने का दावा किया गया है.
JioTele OS का सहारा
कंपनी ने यह भी बताया कि JioTele OS पर चलने वाले ये टीवी एक भारत-केंद्रित स्मार्ट एंटरटेनमेंट सिस्टम ऑफर करते हैं. इसमें AI आधारित स्मार्ट फीचर्स, 400 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल, और स्मूथ 4K वीडियो प्लेबैक जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा एक ही रिमोट से सभी फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकेगा, जिससे यूजर्स को इस्तेमाल में काफी आसानी होगी. कंपनी का कहना है कि “Designed for India, Crafted in India” की सोच के साथ तैयार किया गया यह सिस्टम भारतीय ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों के बिल्कुल अनुकूल है.
क्या है शेयरों का हाल?
गुरुवार, 4 दिसंबर को कंपनी के शेयर 1.91 फीसदी की तेजी के साथ 31.95 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. इस दौरान स्टॉक ने 32.40 रुपये का इंट्रा डे हाई लेवल टच किया है. पिछले 1 हफ्ते में कंपनी के शेयर में 8.47 फीसदी की तेजी आ चुकी है. हालांकि, सालभर के दौरान स्टॉक 41.55 फीसदी तक टूटा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में स्टॉक ने अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल के आसपास में कंपनी ने 247.83 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 692 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी के मैनेजमेंट का क्या है कहना?
Cellecor Gadgets के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर रवि अग्रवाल ने कहा कि उनका मकसद हमेशा यही रहा है कि भारतीय परिवारों को अच्छी क्वालिटी की टेक्नोलॉजी किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि JioTele OS से लैस इन नए QLED टीवी के जरिए कंपनी अब पहले से ज्यादा प्रीमियम, स्मार्ट और आसान एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देने जा रही है, वो भी बिना जेब पर ज्यादा बोझ डाले. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे भारत में स्मार्ट एंटरटेनमेंट का दायरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कंपनी को ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने का बड़ा अवसर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-Jindal Steel सहित इन 6 स्टॉक में प्रमोटर्स ने मचाई हलचल, कहीं खरीदी तो कहीं बिकवाली का दिखा असर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.