Jindal Steel सहित इन 6 स्टॉक में प्रमोटर्स ने मचाई हलचल, कहीं खरीदी तो कहीं बिकवाली का दिखा असर
3 दिसंबर को शेयर बाजार में प्रमोटर्स की बड़ी गतिविधियां देखने को मिलीं, जहां कुछ कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई गई तो कुछ में शेयरों की बिकवाली हुई. Jindal Steel, Gulshan Polyols, DB Corp, Aarti Pharmalabs और Maharashtra Seamless जैसे शेयर प्रमोटर खरीदारी के चलते निवेशकों के रडार पर रहे.
Promoter Sell or Buy Stake: बुधवार, 3 दिसंबर को शेयर बाजार में कई कंपनियों के प्रमोटर्स की ओर से बड़ी हलचल देखने को मिली. कुछ कंपनियों में प्रमोटर्स ने खुले बाजार से शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, तो कुछ कंपनियों में प्रमोटर्स ने अपने शेयर बेचकर हिस्सेदारी घटाई. बाजार में प्रमोटर्स की एक्टिविटीज को निवेशक बहुत अहम संकेत मानते हैं, क्योंकि इससे यह अंदाजा लगता है कि कंपनी के भविष्य को लेकर प्रमोटर्स का भरोसा कितना मजबूत है या वे किसी रणनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में इन स्टॉक्स पर आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर बनी रह सकती है. यहां हमने ऐसे ही 6 स्टॉक्स की जानकारी दी है जहां पर प्रमोटर्स ग्रुप की ओर से हलचल दर्ज की गई है.
Jindal Steel Ltd
जिंदल स्टील लिमिटेड के शेयरों में प्रमोटर ग्रुप ने भरोसा दिखाते हुए खरीदारी की. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा और इसका शेयर 1,006 रुपये के आसपास ट्रेड करता दिखा. 3 दिसंबर को प्रमोटर ग्रुप की इकाई जिंदल सीमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने पहले 1.18 लाख से ज्यादा शेयर 1,042 रुपये के भाव पर खरीदे, जिसकी कुल कीमत करीब 12.34 करोड़ रुपये रही. इसके बाद उसी दिन एक और सौदे में 1.34 लाख शेयर 1,037 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे गए, जिसकी वैल्यू करीब 13.92 करोड़ रुपये रही. इन दोनों सौदों के बाद प्रमोटर समूह की कुल हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 22.76 लाख शेयर हो गई. जिंदल स्टील देश की बड़ी स्टील निर्माता कंपनियों में शामिल है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और निर्माण क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर स्टील उत्पाद तैयार करती है.
कैसा रहा है रिटर्न?
गुरुवार, 4 दिसंबर को स्टॉक 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,005.80 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ. हफ्तेभर से स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले 1 सप्ताह में इसमें 4.22 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, महीनेभर में स्टॉक का भाव 6 फीसदी के आसपास टूटा है. हालांकि, लॉन्ग टर्म में शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है. 1 साल के दौरान इसमें 8.51 फीसदी और 3 साल के दौरान 75 फीसदी की तेजी आई है. 5 साल के दौरान स्टॉक का भाव 280.62 फीसदी तक चढ़ा है.
Gulshan Polyols
गुलशन पॉलीऑल्स लिमिटेड में भी प्रमोटर की ओर से हिस्सेदारी बढ़ाने का कदम उठाया गया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 868 करोड़ रुपये रहा और शेयर करीब 141 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. प्रमोटर ग्रुप से जुड़े राहुल जैन ने 3 दिसंबर को 32 हजार से ज्यादा शेयर 134.5 रुपये के औसत भाव पर खरीदे, जिसकी कुल कीमत लगभग 44 लाख रुपये रही. इस खरीद के बाद उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 94,625 शेयर हो गई. यह कंपनी एथेनॉल, बायो-फ्यूल, स्टार्च, सोरबिटोल और पशु आहार जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है, जिनका इस्तेमाल फूड, फार्मा और इंडस्ट्रियल सेक्टर में होता है.
क्या है शेयर का हाल?
गुरुवार को कंपनी के शेयर 141.04 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक 1.15 फीसदी उछला है. महीनेभर में स्टॉक का भाव 9 फीसदी तक टूटा है. वहीं, 6 महीने के दौरान इसमें 23 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन 5 साल के दौरान इसमें 116 फीसदी की तेजी दिखी है. यानी पिछले कुछ सालों से शेयरों का भाव काफी गिरा है.
DB Corp Ltd
मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड के शेयरों में भी प्रमोटर ग्रुप ने खरीदारी की. कंपनी का मार्केट कैप करीब 4,600 करोड़ रुपये रहा और शेयर 256 रुपये के आसपास मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा. प्रमोटर ग्रुप की कंपनी डीबी पावर लिमिटेड ने एक ही दिन में दो बार शेयर खरीदे. पहले 16,087 शेयर और फिर 10,646 शेयर 259.5 रुपये के भाव पर खरीदे गए. इन दोनों सौदों की कुल कीमत करीब 69 लाख रुपये रही. इसके बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 21.54 लाख शेयर हो गई. डीबी कॉर्प दैनिक भास्कर, माय एफएम और डिजिटल समाचार प्लेटफॉर्म का संचालन करती है.
शेयर का हाल?
डीबी कार्प के शेयर गुरुवार को 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 256.20 रुपये पर बंद हुआ. महीनेभर में स्टॉक का भाव 1 फीसदी तक टूटा है. वहीं, सालभर में इसमें 20 फीसदी की गिरावट आई है. लॉन्ग टर्म में इसने अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल के दौरान स्टॉक में 114 फीसदी की तेजी आई वहीं, 5 साल में भाव 182 फीसदी तक चढ़ा है.
Aarti Pharmalabs Ltd
आरती फार्मालैब्स लिमिटेड में भी प्रमोटर की ओर से मजबूत खरीदारी देखने को मिली. कंपनी का मार्केट कैप करीब 6,422 करोड़ रुपये रहा और शेयर 721 रुपये के आसपास पहुंच गया. प्रमोटर ग्रुप की सदस्य हेतल गोगरी गाला ने पहले करीब 54 हजार शेयर 700 रुपये के भाव पर खरीदे, जिसकी वैल्यू लगभग 3.80 करोड़ रुपये रही. इसके बाद उन्होंने 81,955 शेयर और खरीदकर करीब 5.74 करोड़ रुपये का निवेश किया. इस तरह उनकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 27.51 लाख शेयर हो गई. यह कंपनी कैंसर, अस्थमा और हृदय रोग जैसी बीमारियों से जुड़ी दवाओं के एपीआई और इंटरमीडिएट्स बनाती है.
क्या है शेयर का हाल?
महीनेभर में स्टॉक 16 फीसदी तक टूट चुका है. 6 महीने में इसमें 20.75 फीसदी की गिरावट आई है. 1 साल के दौरान स्टॉक 10 फीसदी तक चढ़ा है वहीं तकरीबन 3 साल में इसमें 81 फीसदी की तेजी आई.
Maharashtra Seamless Ltd
महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड के शेयरों में भी प्रमोटर ग्रुप की खरीद देखने को मिली. कंपनी का मार्केट कैप करीब 7,514 करोड़ रुपये रहा और शेयर 571.50 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. प्रमोटर ग्रुप की SWOT ट्रेडिंग एंड सर्विसेज एलएलपी ने 27,500 शेयर 576 रुपये के भाव पर खरीदे, जिसकी वैल्यू करीब 1.58 करोड़ रुपये रही. वहीं दूसरी प्रमोटर कंपनी ऑड एंड इवन ट्रेड्स एंड फाइनेंस लिमिटेड ने 54,500 शेयर 576 रुपये के करीब के भाव पर खरीदे, जिसकी कीमत लगभग 3.14 करोड़ रुपये रही. इसके बाद प्रमोटर ग्रुप की कुल हिस्सेदारी और मजबूत हो गई. यह कंपनी ऑयल-गैस, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए स्टील पाइप और ट्यूब बनाती है.
रिटर्न के मोर्चे पर क्या स्थिति?
महीनेभर में स्टॉक का भाव 1.30 फीसदी तक टूटा है वहीं, 6 महीने में इसमें 15.53 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन 3 साल के दौरान स्टॉक का भाव 47.77 फीसदी तक चढ़ा वहीं, 5 साल के दौरान इसमें 266 फीसदी की तेजी आई है.
Sigachi Industries Ltd
वहीं दूसरी ओर सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में प्रमोटर ने बिकवाली की. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,343 करोड़ रुपये रहा और शेयर 35 रुपये के आसपास कमजोरी के साथ ट्रेड करता दिखा. प्रमोटर ग्रुप की कंपनी आरपीएस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 3 दिसंबर को करीब 30 लाख शेयर 38 रुपये प्रति शेयर की दर से बेच दिए. इस सौदे से करीब 11.40 करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई. इस बिकवाली के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी घटकर 17.76 प्रतिशत रह गई. सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मा एक्सीपिएंट्स और माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्युलोज जैसे उत्पादों का निर्माण करती है, जिनका इस्तेमाल दवा और फूड इंडस्ट्री में होता है.
रिटर्न का क्या है हाल?
पिछले महीनेभर में स्टॉक में 5 फीसदी तक की गिरावट आई है. वहीं, 3 महीने के दौरान इसमें तकरीबन 10 फीसदी की तेजी दर्ज की है. 3 साल के दौरान स्टॉक का भाव 20 फीसदी तक चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- क्यों चमके Hindustan Copper, SAIL समेत तमाम मेटल स्टॉक्स? 6.6% तक उछाल के पीछे ये हैं बड़े कारण
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी में जारी गिरावट थमी, ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी के बीच मेटल स्टॉक्स में रैली
क्यों चमके Hindustan Copper, SAIL समेत तमाम मेटल स्टॉक्स? 6.6% तक उछाल के पीछे ये हैं बड़े कारण
8 दिसम्बर से F&O में शुरू होगा प्री-ओपन सेशन, बदल जाएगा पूरा गणित, जानें 9 से 9:15 के बीच क्या-क्या होगा
