IndiGo की उड़ानों पर ब्रेक! इस गलती का असर, 8 दिसंबर से और कम होंगी फ्लाइट्स; DGCA ने मांगा जवाब

लगातार उड़ानें रद्द होने के बीच IndiGo ने DGCA को जानकारी दी है कि वह 8 दिसंबर से फ्लाइट ऑपरेशन कम करेगी. FDTL नियमों की गलत योजना के कारण 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुईं. DGCA ने एयरलाइन से क्रू भर्ती, ट्रेनिंग और रोस्टर को लेकर पूरा रोडमैप मांगा है. कंपनी ने फरवरी 2026 तक हालात पूरी तरह सामान्य होने की बात कही है.

इंडिगो Image Credit: getty images

IndiGo Flight Cancel and DGCA Action: लगातार कई दिनों से उड़ानों में हो रही भारी गड़बड़ी के बीच IndiGo एयरलाइंस ने बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने गुरुवार, 4 दिसंबर को विमानन रेगुलेटर DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को जानकारी दी कि वह 8 दिसंबर से अपनी फ्लाइट्स की संख्या घटाएगी. IndiGo का कहना है कि स्थिति को पूरी तरह सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा और 10 फरवरी 2026 तक यात्री उड़ानों की व्यवस्था पूरी तरह स्थिर हो जाएगी.

इंडिगो की फ्लाइट्स हो रही कैंसिल

पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA ने IndiGo के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उड़ानों के लगातार रद्द होने की वजहों, यात्रियों को हो रही परेशानियों और स्थिति को संभालने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई.

DGCA ने बताया पूरा मामला

DGCA की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उड़ानों में गड़बड़ी की मुख्य वजह फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के दूसरे चरण को लागू करने में हुई गलत प्लानिंग और कैलकुलेशन की चूक रही. कंपनी ने क्रू (पायलट और केबिन स्टाफ) की जरूरतों का सही अंदाजा नहीं लगाया था, जिसके चलते उपलब्ध स्टाफ से ज्यादा उड़ानों का शेड्यूल बना दिया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि कई फ्लाइट्स समय पर ऑपरेट नहीं हो सकीं और बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस दिन DGCA ने बयान जारी किया, उस दिन देशभर के अलग-अलग एयरपोर्ट्स से 500 से ज्यादा IndiGo की फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं. इससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

और भी फ्लाइट्स हो सकती हैं कैंसिल

IndiGo ने रेगुलेटर को यह भी बताया कि हालात सुधारने के लिए सुधारात्मक कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों तक अभी और फ्लाइट कैंसिलेशन हो सकते हैं, लेकिन कंपनी धीरे-धीरे शेड्यूल को संतुलित करने की कोशिश कर रही है. यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए 8 दिसंबर से उड़ानों की संख्या अस्थायी रूप से घटाई जाएगी, ताकि जो फ्लाइट्स चलें, वे समय पर और सुरक्षित तरीके से संचालित हो सके.

DGCA ने दिया आदेश

DGCA ने IndiGo से कहा है कि वह क्रू की भर्ती और नए विमानों की संख्या के बीच संतुलन को लेकर एक विस्तृत रोडमैप जमा करें. इसमें यह भी बताना होगा कि-

  • नए पायलट और केबिन क्रू की भर्ती कैसे और कब होगी,
  • क्रू की ट्रेनिंग की क्या योजना है,
  • फ्लाइट रोस्टर को दोबारा कैसे तैयार किया जाएगा,
  • और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे.

इसके अलावा DGCA ने IndiGo को यह निर्देश भी दिया है कि वह FDTL नियमों में जिन अस्थायी छूट (Relaxation) की जरूरत है, उनकी पूरी जानकारी रेगुलेटर को समीक्षा के लिए सौंपे, ताकि उड़ानों का संचालन दोबारा सुचारू तरीके से शुरू किया जा सके.

ये भी पढ़ें- रुपये का जोरदार कमबैक, 90 का टूटा बैरियर; डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 89.96 पर बंद