3 साल में धमाका! ₹40 से कम के फार्मा स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब आया धाकड़ अपडेट
Shukra Pharma ने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को चौंका देने वाले रिटर्न दिए हैं. पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने लगभग 4,600 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल में यह आंकड़ा 21,500 प्रतिशत तक पहुंच गया. यानी छोटी रकम को भी इस स्टॉक ने कई गुना बढ़ाया है, और इसी वजह से यह पेनी स्टॉक अब मार्केट में एक मजबूत मल्टीबैगर के रूप में पहचाना जा रहा है.
फार्मा सेक्टर का एक छोटा लेकिन दमदार स्टॉक फिर खबरों में है. Shukra Pharmaceuticals Ltd ने एक अहम अपडेट दिया है, जो कंपनी के कारोबार और डिफेंस हेल्थकेयर सेगमेंट में उसकी स्थिति को और मजबूत कर सकता है. 40 रुपये के अंदर मिलने वाला यह पेनी स्टॉक पहले ही मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है, और अब नए डिफेंस-कॉन्ट्रैक्ट जैसी ऑथराइजेशन खबरों से इसमें और तेजी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने लगभग 4,600 प्रतिशत रिटर्न दिया है. इस कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो है.
Shukra Pharma को मिला बड़ा ऑथराइजेशन
कंपनी ने 3 दिसम्बर 2025 को बताया कि उसे Integra Medical Devices India Pvt Ltd से एक Authorisation Letter प्राप्त हुआ है, जिसके तहत Shukra Pharmaceuticals को पूरे भारत में DGAFMS (Directorate General Armed Forces Medical Services) की सभी खरीद के लिए अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया गया है.
कंपनी का परिचय
Shukra Pharmaceuticals की शुरुआत 1993 में हुई थी. कंपनी फार्मास्युटिकल उत्पादों के निर्माण और ट्रेडिंग के साथ-साथ लैबोरेटरी टेस्टिंग सर्विसेज भी देती है. इसका मार्केट कैप 1,700 करोड़ रुपये से अधिक है और पिछले तीन वर्षों में स्टॉक ने लगभग 260 प्रतिशत का CAGR दिया है, जो इसकी मजबूत ग्रोथ को बताता है.
कंपनी के नतीजे
कंपनी ने Q2FY26 में 5.88 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 2.38 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. वहीं वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल नेट सेल्स 32.59 करोड़ रुपये रही और नेट प्रॉफिट 9.58 रुपये प्रति शेयर रिपोर्ट किया गया. यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस लगातार बेहतर हो रही है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न (सितम्बर 2025)
सितम्बर 2025 में प्रमोटर्स के पास कंपनी में 50.95 प्रतिशत हिस्सेदारी रही, जबकि DIIs की हिस्सेदारी 0.11 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 48.94 प्रतिशत रही. यह शेयरहोल्डिंग दर्शाती है कि कंपनी में प्रमोटर्स का विश्वास अभी भी मजबूत बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
मल्टीबैगर रिटर्न की कहानी
Shukra Pharma ने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को चौंका देने वाले रिटर्न दिए हैं. पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने लगभग 4,600 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि पांच साल में यह आंकड़ा 21,500 प्रतिशत तक पहुंच गया. यानी छोटी रकम को भी इस स्टॉक ने कई गुना बढ़ाया है, और इसी वजह से यह पेनी स्टॉक अब मार्केट में एक मजबूत मल्टीबैगर के रूप में पहचाना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.