हीरे की तरह चमक सकते हैं ये 3 डिफेंस स्टॉक्स, BDL समेत ये कंपनियां लगा रहीं पैसा, बनेंगे 4 बड़े प्रोडक्शन यूनिट
BDL समेत 2 और डिफेंस कंपनियां नया प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने वाली है. इससे आंधप्रदेश की एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा. साथ ही इन कंपनियों के शेयरों में भी चमक देखने को मिल सकती है. तो क्या है इन कंपनियों का फ्यूचर प्लान, ऑर्डर बुक कितनी है मजबूत, यहां करें चेक.
Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर इनदिनों लगातार चर्चाओं में है. सरकार की ओर से इन्हें बूस्ट मिलने के बाद से डिफेंस कंपनियां भी अपने बिजनेस का तेजी से विस्तार कर रही हैं. यही वजह है कि भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) समेत दो अन्य कंपनियां करीब 37.3 बिलियन रुपये यानी ₹3,730 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. वो आंध्रप्रदेश में चार बड़े डिफेंस प्रोडक्शन यूनिट्स स्थापित करने जा रहे हैं. इससे न सिर्फ आंध्रप्रदेश की एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री को बड़ा उछाल मिलने वाला है, बल्कि इन कंपनियों के शेयरों में भी लॉन्ग टर्म में चमक देखने को मिल सकती है. ये प्रोजेक्ट्स राज्य सरकार की A&D Policy 2025-30 के तहत फाइनल हुए हैं. तो कौन-सी कंपनियां लगा रही हैं पैसा, आइए जानते हैं.
Bharat Dynamics Limited
Bharat Dynamics Limited (BDL) भारतीय सैन्य बलों के लिए गाइडेड मिसाइल और एडवांस हथियार प्रणाली तैयार करती है. इस सिलसिले में कंपनी आंध्रप्रदेश में दो बड़े प्रोजेक्ट लगाने जा रही है, जो इस प्रकार है.
- Donakonda (Prakasam) में कंपनी 1,20,000 करोड़ रुपये की लागत से प्रोपेलेंट मेकिंग और वेपन सिस्टम इंटीग्रेशन फैसिलिटी स्थापित करेगी.
- Anakapalli में अंडरवॉटर वेपन्स और टॉरपीडो निर्माण प्लांट लगाएगी.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में तेजी देखी गई है. Q2 FY26 में रेवेन्यू बढ़कर ₹1,147 करोड़ हो गया, जबकि शुद्ध लाभ ₹215.9 करोड़ दर्ज किया गया.
ऑर्डर बुक दमदार
BDL के पास 22,000 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है, जिससे आने वाले वर्षों में स्थिर आय की संभावना बढ़ गई है. कंपनी को आकाश-NG, अस्त्र Mk-II, QRSAM जैसे नए प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद है.
शेयरों का प्रदर्शन
BDL के शेयरों की वर्तमान कीमत 1516 रुपये है. 3 महीने में 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है, हालांकि 6 महीने में इसने 22 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया. मगर सालभर में इसने 24 पर्सेंट, 3 साल में 212 पर्सेंट और 5 साल में 822 पर्सेंट का शानदार रिटर्न दिया है.
Bharat Forge
Bharat Forge, जो दुनिया की प्रमुख टेक्नोलॉजी ड्रिवन इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक है, ये अपनी डिफेंस यूनिट Kalyani Strategic Systems के जरिए बड़ा निवेश कर रही है.
- कंपनी श्री सत्य साईं जिले में ₹1,000 करोड़ के निवेश से डिफेंस एनर्जेटिक्स फैक्ट्री स्थापित कर रही है.
- यह यूनिट एम्युनिशन फिलिंग, वॉरहेड निर्माण और गन प्रोपेलेंट से जुड़े महत्वपूर्ण रक्षा उत्पाद बनाएगी.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और ऑर्डर बुक
कंपनी की आय Q2 FY26 में बढ़कर ₹4,031.9 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹300.6 करोड़ हो गई. H1 FY26 के दौरान कंपनी ने ₹1,582 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए और इसकी डिफेंस ऑर्डर बुक ₹9,467 करोड़ तक पहुंच गई है.
शेयरों का प्रदर्शन
Bharat Forge के शेयरों की वर्तमान कीमत 1403 रुपये है. 3 महीने में इसके शेयर 22 फीसदी चढ़े हैं. 3 साल में इसने 64 फीसदी और 5 साल में 152 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HFCL
HFCL Limited जिसे पहले हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, यह एक इंडियन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो टेलीकॉम, डिफेंस, रेलवे और अन्य क्षेत्रों के लिए टेलीकॉम उपकरण, ऑप्टिकल फाइबर केबल और संबंधित सॉल्यूशन के डिजाइन, निर्माण और सप्लाई का काम करती है.
- कंपनी को आंध्रप्रदेश सरकार ने डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा के लिए जमीन अलॉट कर दी है.
- कंपनी यहां आर्टिलरी एम्युनिशन शेल्स और मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड्स (MMHG) का प्रोडक्शन करेगी.
यह भी पढ़ें: Meesho IPO के GMP का तहलका, ₹6682 की कमाई का हिंट, सब्सक्रिप्शन भी ताबड़तोड़, आज दांव का आखिरी मौका
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और ऑर्डर बुक
कंपनी ने वित्तीय मोर्चे पर जबरदस्त सुधार दिखाया है. Q2 FY26 में इसकी आय ₹1,043.3 करोड़ रही, EBITDA बढ़कर ₹203.3 करोड़ और PAT ₹71.9 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछली तिमाही में यह घाटे में थी. HFCL को तिमाही में महत्वपूर्ण निर्यात ऑर्डर मिले और उसने BMP-2 आर्मड व्हीकल अपग्रेडेशन टेंडर में भी हिस्सा लिया, जिससे उसकी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स मौजूदगी और मजबूत हुई है.
शेयरों का प्रदर्शन
HFCL के शेयरों की कीमत 5 दिसंबर को 68.80 रुपये दर्ज की गई है. 6 महीने में इसने 23 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन 5 साल में इसने 223 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.ॉ