निफ्टी और बैंक निफ्टी का क्या होगा अगला टारगेट? बजाज ब्रोकिंग ने इस कंपनी पर लगाया दांव!
भारतीय शेयर बाजार अभी पॉजिटिव रुख के साथ थोड़ा संभलकर चल रहा है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय तनाव और व्यापार से जुड़े मुद्दों के कारण सावधानी बरती जा रही है. बजाज ब्रोकिंग रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में मई की शुरुआत पॉजिटिव लेकिन अलर्ट माहौल के साथ हुई है. आगे निफ्टी और बैंक निफ्टी का लेवल क्या हो सकता है? आइए जानते हैं.

मार्केट आउटलुक.
Image Credit: Canva
Bajaj Broking Research Market Outlook: बीते काराबोरी दिन बाजार में बिकवाली देखी गई थी. मॉक ड्रिल के चलते बाजार अलर्ट होता दिखा था. इन सब के बीच बाजार की आउटलुक पर बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. बजाज ब्रोकिंग रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में मई की शुरुआत पॉजिटिव लेकिन अलर्ट माहौल के साथ हुई है. विदेशी निवेशकों की भारी खरीदारी, कच्चे तेल की घटती कीमत और स्ट्रांग टेक्निकल साइन के चलते बाजार में सुधार जारी है.
निफ्टी मेंं तेजी का रुख
- पिछले कुछ हफ्तों से निफ्टी में लगातार बढ़त देखी जा रही है. 23,589 का स्तर छूने के बाद यह साइन मिला है कि बाजार में अभी भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है.
- विदेशी निवेशक (FIIs) ने पिछले 11 ट्रेडिंग सेशनों में 38,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की है.
- कच्चा तेल की कीमत $60 प्रति बैरल के आसपास है, जो इस साल अब तक करीब 20 फीसदी गिर चुकी है.
- टेक्निकली निफ्टी 24,600 से 24,000 के बीच स्थिर हो सकता है. यदि यह 24,600 के ऊपर बंद होता है, तो आगे यह 24,850 के लेवल तक जा सकता है.
- अगर उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन हर गिरावट निवेशकों के लिए एक मौका हौ सकता है. वो भी खासकर अच्छी बड़ी और मिडकैप कंपनियों में.
बैंक निफ्टी
- बैंक निफ्टी ने हाल ही में 6 सेशनों में 5500 अंकों या करीब 11 फीसदी की शानदार छलांग लगाई थी. अब यह पिछले 9 दिनों से 54,000 से 56,000 के दायरे में स्थिर है. यह ठहराव आगे की तेजी के लिए तैयारी माना जा सकता है.
- अगर बैंक निफ्टी 56,098 के ऊपर टिकता है, तो अगला लक्ष्य 56,800 हो सकता है.
- नीचे की तरफ 54,000 से 53,500 स्ट्रांग सपोर्ट का काम करेगा.
स्टॉक रिकमेंडेशन
United Spirits
- खरीदने का स्तर: 1540 से 1590 रुपये
- टारगेट प्राइस: 1730 रुपये
- स्टॉप लॉस: 1470 रुपये
- रिटर्न मिलने की संभावना: 10 फीसदी
- निवेश अवधि: 3 महीने
डिस्क्लेमर: यह सलाह बजाज ब्रोकिंग की है . Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

गोल्ड की तरह XRP जमा कर रहे बैंक, टॉप डेवलपर का दावा भाव 2 से 20,000 डॉलर पहुंचेगा, ये बताई वजह

5 साल में 10000% से ज्यादा रिटर्न! इस EV स्टॉक पर नया धमाकेदार अपडेट, बाजार में हलचल तेज

इस रेलवे स्टॉक में हलचल, कंपनी को मिला ₹277563686 का ऑर्डर, रखें शेयरों पर नजर!
