बेस मेटल्स में मजबूती: कॉपर, जिंक और एल्युमिनियम में आएगी तेजी, होगा मुनाफा; रिपोर्ट

देशी बाजार में कॉपर इस साल अब तक करीब 27 फीसदी ऊपर है. यह तेजी अमेरिका द्वारा तांबा इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने और इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनर्जी ट्रांजिशन से जुड़ी बढ़ती मांग की वजह से आई है. जिंक में 9 फीसदी YTD रैली रही है. वहीं, एल्युमिनियम (Aluminium) की कीमतें LME पर 2700 डॉलर प्रति टन से ऊपर पहुंच गईं, जो छह महीने का उच्च स्तर है.

मेटल सेक्टर पर रिपोर्ट Image Credit: Canva

हाल में एल्यूमीनियम सेक्टर काफी चर्चा में रहा है. इन सेक्टर पर Motilal Oswal Wealth Management ने एक साझा रिपोर्ट जारी की है. बताया है कि ग्लोबल मार्केट्स में मेटल्स की मांग और सप्लाई दोनों ही तरफ के कारकों ने हाल के महीनों में कॉपर, जिंक और एल्युमिनियम जैसे बेस मेटल्स में जबरदस्त हलचल पैदा की है. अमेरिका की ओर से मेटल इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने, डॉलर में कमजोरी और चीन की प्रोडक्शन सीमाओं ने इन कमोडिटीज को नई दिशा दी है.

कॉपर में 27 फीसदी की बढ़त

सोर्स- Motilal Oswal Wealth Management रिपोर्ट

जिंक में 9 फीसदी YTD रैली

सोर्स- Motilal Oswal Wealth Management रिपोर्ट

एल्युमिनियम में तेजी

सोर्स- Motilal Oswal Wealth Management रिपोर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.