Closing Bell: निफ्टी 25300 के करीब, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर बंद; फार्मा, रियल्टी चमके, मेटल में गिरावट
Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को अच्छी खरीदारी देखी गई, जिसमें बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने मिक्स वैश्विक संकेतों के बीच लगातार दूसरे सत्र में बढ़त को बरकरार रखा.
Closing Bell: पिछले तीन सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की नई खरीदारी के चलते शुक्रवार को भारत के शेयर इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. हालांकि, सितंबर तिमाही में उम्मीद से कम मुनाफा दर्ज करने वाली टीसीएस में गिरावट के कारण यह बढ़त थोड़ी कम हुई. 10 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,300 के आसपास रहा.
सेंसेक्स 328.72 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 82,500.82 पर और निफ्टी 103.55 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ. लगभग 2334 शेयरों में तेजी आई, 1657 शेयरों में गिरावट आई और 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर सिप्ला, एसबीआई, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो टॉप गेनर की लिस्ट में नजर आए, जबकि टाटा स्टील, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा और श्रीराम फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल मोर्चे पर, मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल वस्तुएं, पीएसयू बैंक, रियल्टी और फार्मा में 0.5-1 फीसदी की वृद्धि हुई.
2 लाख करोड़ की कमाई?
बीएसई पर लिस्टेड फर्मों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 460 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 462 लाख करोड़ रुरपये हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो गई.