रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम

BEML लिमिटेड 11 जुलाई को बताया कि वह अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने पर विचार कर रही है. इसके लिए कंपनी का बोर्ड 21 जुलाई 2025 को बैठक करेगा. यह बीईएमएल का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा. स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने शेयरों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देती है. इससे शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे ज्यादा लोग इसे खरीद सकते हैं.

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है 'स्टॉक स्प्लिट' Image Credit: Canva

Stock Split: BEML लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. इस PSU ने 11 जुलाई को बताया कि वह अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने पर विचार कर रही है. इसके लिए कंपनी का बोर्ड 21 जुलाई 2025 को बैठक करेगा. यह बीईएमएल का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा. BEML लिमिटेड बोर्ड बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर ले सकती है बड़ा फैसला

BEML ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 21 जुलाई 2025 को होने वाली बोर्ड बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लिया जाएगा. यह निर्णय कंपनी एक्ट 2013 की धारा 61(1)(d) के तहत होगा. कंपनी ने यह भी बताया कि वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद 48 घंटे तक ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी. वित्तीय नतीजों की तारीख बाद में बताई जाएगी.

कैसा हैं शेयरों का प्रदर्शन

BEML लिमिटेड के शेयरों ने अलग-अलग समय में अलग-अलग रिटर्न दिए हैं. पिछले एक साल में शेयरों ने 13.43 फीसदी का निगेटीव रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये का निवेश घटकर 86,570 रुपये रह गया. लेकिन लंबी अवधि में प्रदर्शन शानदार रहा है. तीन साल में शेयरों ने 300.64 फीसदी रिटर्न दिया और वहीं पांच साल में 733.22 फीसदी रिटर्न मिला. इसका मतलब है कि पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश अब 7 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है.

डिटेलजानकारी
मार्केट कैप18,444 करोड़ रुपए
वर्तमान शेयर कीमत4,429 रुपए
52 सप्ताह हाई/लो5,159 / 2,346 रुपए
स्टॉक P/E63.0
बुक वैल्यू694 रुपये
Dividend Yield0.46%
ROCE15.6%
ROE10.5%
फेस वैल्यू10 रुपये

ये भी पढ़े: इन 4 टेक्सटाइल स्टॉक्स पर रखें नजर, जानें किसके धंधे में है दम और कौन सबसे कम कर्जदार

BEML के बारे में

BEML की स्थापना साल 1964 में बेंगलुरु में हुई थी. यह कंपनी शुरू में रेल कोच, उनके पार्ट्स और खनन उपकरण बनाती थी. अब यह बीएसई 500 इंडेक्स में शामिल है. 11 जुलाई को BEML के शेयर की कीमत BSE पर 4,429 रुपए थी. यह पिछले दिन के 4603.20 रुपये से 3.85 फीसदी कम थी. BEML का यह कदम निवेशकों के लिए अच्छी खबर हो सकती है. स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम होगी, जिससे छोटे निवेशक भी इसे खरीद सकेंगे. इससे कंपनी के शेयरों में रुचि और लेन-देन बढ़ सकता है.

स्टॉक स्प्लिट क्या है?

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने शेयरों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देती है. इससे शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे ज्यादा लोग इसे खरीद सकते हैं. साथ ही, शेयरों की खरीद-बिक्री आसान हो जाती है और बाजार में उनकी उपलब्धता बढ़ती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी