इन 4 टेक्सटाइल स्टॉक्स पर रखें नजर, जानें किसके धंधे में है दम और कौन सबसे कम कर्जदार

अमेरिका ने बांग्लादेश से कपड़ों के आयात पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया है. इससे बांग्लादेश के कपड़ा इंडस्ट्री को नुकसान हो सकता है और भारत की टेक्सटाइल कंपनियों को फायदा मिल सकता है. भारत का कपड़ा इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है. साल 2030 तक यह 350 बिलियन डॉलर का हो सकता है. निर्यात भी 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. छोटे शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ने से कपड़ों की मांग बढ़ रही है.

रॉकेट बन सकते है टेक्सटायल स्टॉक्स Image Credit: Canva

Top Textile stocks: 1 अगस्त से पूरी दुनिया में ट्रंप टैरिफ का असर दिखने वाला है. इसका असर भारत और उसके पड़ोसी देशों पर भी देखा जा सकता है. इसी कड़ी में अमेरिका ने बांग्लादेश से कपड़ों के आयात पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया है. इससे बांग्लादेश के कपड़ा इंडस्ट्री को नुकसान हो सकता है और भारत की टेक्सटाइल कंपनियों को फायदा मिल सकता है.

भारत का कपड़ा इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है. साल 2030 तक यह 350 बिलियन डॉलर का हो सकता है. निर्यात भी 100 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. छोटे शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ने से कपड़ों की मांग बढ़ रही है. बांग्लादेश पर टैरिफ से भारतीय कंपनियों को फायदा होगा. ऐसे में आइए चार ऐसी ही भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं जो आने वाले समय में छप्पड़ फाड़ रिटर्न दे सकती है.

गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports)

गोकलदास एक्सपोर्ट्स एक बड़ी कपड़ा कंपनी है. यह कंपनी पिछले 40 साल से कपड़े बनाती है. यह कंपनी जैकेट, स्पोर्ट्सवेयर और फैशनेबल कपड़े बनाती है. इसके पास 20 फैक्ट्रियां हैं. यह हर साल 3.6 करोड़ कपड़े बना सकती हैं. यह कंपनी 50 से ज्यादा बड़े ब्रांड्स के लिए कपड़े बनाती है. यह कंपनी भारत, केन्या, इथियोपिया में काम करती है. इसका 83 फीसदी कारोबार निर्यात से आता है. बांग्लादेश पर टैरिफ के कारण अमेरिकी कंपनियां अब भारत से कपड़े खरीद सकती हैं. इससे गोकालदास को ज्यादा ऑर्डर मिल सकते हैं.

मार्केट कैप6,646 करोड़ रुपये
वर्तमान शेयर कीमत924 रुपये
हाई/लो1,262 रुपये / 735 रुपये
स्टॉक P/E41.9
बुक वैल्यू291 रुपये
ROCE11.8 %
ROE9.40 %
फेस वैल्यू5 रुपये
प्राइस टू बुक3.4
क्वार्टर नेट प्रॉफिट ग्रोथ (YoY)19.4 %
RoA4.5 %
ऑपरेटिंग रेवेन्यू ग्रोथ (TTM)62.4 %
ROE7.6 %
नेट प्रॉफिट52.8 करोड़ रुपए (2024-25)
कुल कर्ज (मार्च 2025)8.47 बिलियन रुपए

केपीआर मिल्स (KPR Mills)

KPR मिल्स सूत, कपड़ा और रेडिमेड कपड़े बनाती है. यह कंपनी 60 से ज्यादा देशों में निर्यात करती है. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. इसके पास 6 सूत बनाने की फैक्ट्रियां हैं. यह हर साल 1.1 लाख टन सूत बनाती हैं. साथ ही, यह 17.7 करोड़ कपड़े सालाना बना सकती है. कंपनी का पूरा सिस्टम एक जगह होने से यह जल्दी काम कर सकती है.

वर्तमान शेयर कीमत1,198 रुपये
हाई/लो1,395 रुपये / 756 रुपये
मार्केट कैप40,064 करोड़ रुपये
P/E 49.2
प्राइस टू बुक8.6
कुल कर्ज465.96 करोड़
रेवेन्यू ग्रोथ क्वार्टर (YoY)4.3 %
ऑपरेटिंग रेवेन्यू ग्रोथ (TTM)5.4 %
नेट प्रॉफिट क्वार्टर ग्रोथ (YoY)-4.2 %
नेट प्रॉफिट151.9 करोड़ रुपए (2024-25)
ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन क्वार्टर18.8 %
निफ्टी50 के मुकाबले रिटर्न (क्वार्टर)13.5 %
ROE16.3 %
RoA13.7 %
कर्ज 1,158 करोड़ (मार्च 2024)

वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles)

Vardhman Textiles एक जानी-मानी कंपनी है. यह 75 देशों में कपड़े बेचती है. यह सूत, कपड़ा, और रेडिमेड कपड़े बनाती है. यह भारत की टॉप तीन कपड़ा कंपनियों में शामिल है. यह खास तरह के सूत और कपड़े बनाती है. अमेरिका और यूरोप के बड़े ब्रांड्स इसके साथ काम करते हैं. बांग्लादेश पर टैरिफ के बाद Vardhman को ज्यादा ऑर्डर मिल सकते हैं. कंपनी पंजाब में एक नई स्टील फैक्ट्री भी बना रही है. यह साल 2030 तक शुरू होगी.

मार्केट कैप14,695.6 करोड़ रुपये
वर्तमान शेयर की कीमत503 रुपये
हाई/लोअधिकतम 592 रुपये और लो 361 रुपये
P/E 16.6
प्राइस टू बुक1.6
रेवेन्यू ग्रोथ क्वार्टर (YoY)2 %
ऑपरेटिंग रेवेन्यू ग्रोथ (TTM)2.9 %
नेट प्रॉफिट क्वार्टर ग्रोथ (YoY)18.3 %
नेट प्रॉफिट229 करोड़ रुपए (2024-25)
ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन क्वार्टर11.4 %
निफ्टी50 के मुकाबले रिटर्न (क्वार्टर)3.7 %
सेक्टर के मुकाबले रिटर्न (क्वार्टर)0.8 %
ROE (वार्षिक)8.9 %
RoA (वार्षिक)7.1 %
कुल कर्ज1,791 करोड़ (मार्च 2024)

अरविंद (Arvind)

Arvind Ltd डेनिम, शर्टिंग, और खादी जैसे कपड़े बनाती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी डेनिम कंपनियों में से एक है. इसके अपने ब्रांड जैसे फ्लाइंग मशीन और एरो भी हैं. कंपनी का आधा कारोबार अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप से आता है. इसके 9 कारखाने गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हैं. बांग्लादेश पर टैरिफ से अरविंद को नए ऑर्डर मिल सकते हैं.

मार्केट कैप8,929 करोड़ रुपये
वर्तमान शेयर कीमत341 रुपये
हाई/लो 450 रुपये / 272 रुपये
P/E25
प्राइस टू बुक2.5
रेवेन्यू ग्रोथ क्वार्टर (YoY)7 %
ऑपरेटिंग रेवेन्यू ग्रोथ (TTM)7.6 %
नेट प्रॉफिट क्वार्टर ग्रोथ (YoY)52.5 %
नेट प्रॉफिट93 करोड़ रुपए (2024-25)
ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन क्वार्टर11.1 %
निफ्टी50 के मुकाबले रिटर्न (क्वार्टर)-5.6 %
सेक्टर के मुकाबले रिटर्न (क्वार्टर)-8.5 %
ROE9.3 %
RoA 4.4 %

सोर्स: ट्रेंडलाइन, स्क्रीनर, ग्रो, स्मार्ट इन्वेस्टिंग.इन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: ट्रंप ने कनाडा पर फोड़ा 50% का टैरिफ ‘बम’; अन्य देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने की तैयारी