छोटी कंपनियां, बड़ा भविष्य… FY26 में प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी में ये 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स, 6 महीने में दिया 61.25% का रिटर्न

स्मॉलकैप स्टॉक्स भारत में निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं क्योंकि कंपनियां बढ़ती मांग को पूरा करने और इनकम बढ़ाने के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रही हैं. ये कंपनियां नए निवेश, कारखानों का विस्तार और तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में कदम रख रही हैं, जिससे भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

Share Market Image Credit: FreePik

Best Smallcap stocks: स्मॉलकैप स्टॉक्स भारत में निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं क्योंकि कंपनियां बढ़ती मांग को पूरा करने और इनकम बढ़ाने के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रही हैं. ये कंपनियां नए निवेश, कारखानों का विस्तार और तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में कदम रख रही हैं, जिससे भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है. निवेशक इन कंपनियों की नकदी बढ़ाने, बाजार में मजबूत स्थिति बनाने और लगातार रिटर्न देने की क्षमता को लेकर उत्साहित हैं. ऐसे में हम आज 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स के बारे में जानेंगे, जो इनकम बढ़ाने के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रही हैं.

लॉयड्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Lloyds Enterprises Limited)

लॉयड्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड भारत में लोहा और स्टील उद्योग में काम करती है. इसके अलावा, यह रियल एस्टेट, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और खनन क्षेत्रों में भी सक्रिय है. कंपनी रिहायशी और व्यावसायिक प्रोजेक्ट्स, सोने और लोहे के खनन के साथ-साथ वित्तीय निवेश भी करती है.

लॉयड्स ने हाल ही में जियोमायसोर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है, जो भारत का पहला निजी सोने का खदान है. इस खदान का जीवन 2043 तक है और इससे हर साल लगभग 950 करोड़ रुपये की आय और 700 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है. इसके अलावा, लॉयड्स रियल्टी ने नवी मुंबई में 99 एकड़ में वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स प्रोजेक्ट के लिए एक समझौता किया है, जिससे अगले तीन-चार साल में 1,250 करोड़ रुपये की आय हो सकती है. कंपनी ने इन योजनाओं के लिए 992.26 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है.

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Senores Pharmaceuticals Ltd)

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स दवाएं बनाती और बेचती है. यह भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों में काम करती है. कंपनी गंभीर बीमारियों, दर्द निवारक, एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल, हृदय रोग और विटामिन जैसी दवाएं बनाती है. यह स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रबंधन और सलाह भी देती है.

सेनोरेस FY26 में अपनी क्षमता बढ़ा रही है. कंपनी इस साल 15-16 नई दवाएं लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसका CDMO-CMO सेगमेंट बढ़ रहा है, जिसमें 27 प्रोडक्ट हैं और 50 से ज्यादा उत्पाद पाइपलाइन में हैं. कंपनी ने अपने अमेरिकी कारखाने की क्षमता को 1.2 बिलियन से बढ़ाकर 2 बिलियन यूनिट करने की योजना बनाई है. इसके लिए 100-150 करोड़ रुपये का निवेश होगा. कंपनी का ऑर्डर बुक 23 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है, जो मजबूत मांग को दर्शाता है.

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड (Servotech Renewable Power System Limited)

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जर और सौर ऊर्जा उत्पाद बनाती और बेचती है. इसके उत्पादों में एलईडी ट्यूब लाइट्स, स्ट्रीटलाइट्स, सोलर इनवर्टर, पैनल, बैटरी और स्टेबलाइजर्स शामिल हैं.

सर्वोटेक ने राइन सोलर में 27 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जो सोलर पैनल बनाती है. इससे कंपनी की मार्जिन बढ़ेगी. कंपनी EV चार्जर के लिए OEM आपूर्ति पर ध्यान दे रही है और UAE में एक सहायक कंपनी शुरू करने की योजना बना रही है ताकि खाड़ी देशों और अफ्रीका में बाजार बढ़ाया जा सके. कंपनी हर दिन दो नए डीलर जोड़ रही है, जिससे इसका वितरण नेटवर्क मजबूत हो रहा है.

हरिओम पाइप लिमिटेड (Hariom Pipe Limited)

हरिओम पाइप लिमिटेड लोहा और स्टील उत्पाद बनाती है, जैसे कि पाइप, ट्यूब, बिलेट्स, गैल्वेनाइज्ड पाइप और स्कैफोल्डिंग सामग्री. यह निर्माण और औद्योगिक क्षेत्रों में काम करती है.

हरिओम पाइप ने FY26 में 30 फीसदी सालाना वॉल्यूम बढ़ोतरी का टारगेट रखा था और Q1 में 78,221 मीट्रिक टन के साथ 35 फीसदी बढ़ोतरी हासिल की. कंपनी ने अल्ट्रा पाइप्स की संपत्ति 99 साल के लिए लीज पर ली है, जिससे 84,000 MTPA की अतिरिक्त क्षमता जुड़ी. FY25 में कुल क्षमता 701,232 मीट्रिक टन थी, जो FY26 में जून 2025 तक बढ़कर 785232 मीट्रिक टन हो गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.

ये भी पढ़े: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर कंपनी कौन सी है, 5वें नंबर पर Royal Enfield; जानें टॉप पर कौन काबिज