Flipkart ने Aditya Birla के इस कंपनी से खींचे हाथ, बेचेगी 6% हिस्सेदारी; सोमवार को स्टॉक में रहेगी हलचल
भारतीय रिटेल मार्केट में जल्द ही एक बड़ा कदम उठने वाला है, जिसने निवेशकों और कारोबार जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. फैशन और लाइफस्टाइल सेक्टर से जुड़ी यह डील न सिर्फ कंपनी की रणनीति को बदल देगी, बल्कि पूरे उद्योग पर भी असर डाल सकती है.
ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट अपने निवेश पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए होगा और इसे बाजार में “क्लीन-अप ट्रेड” कहा जा रहा है. इस कदम से फ्लिपकार्ट को करीब 935 करोड़ रुपये (112 मिलियन डॉलर) जुटने की उम्मीद है.
हिस्सेदारी में बड़ी कटौती
CNBCTV18 कि रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड करीब 6% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेचेगी. बिक्री के बाद फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी घटकर 3% से भी कम रह जाएगी. इसका मतलब है कि कंपनी इस रिटेल ब्रांड में अपनी बड़ी मौजूदगी से लगभग बाहर निकल जाएगी.
ब्लॉक डील के लिए शेयर की कीमत 130 रुपये से 136.45 रुपये के दायरे में रखी गई है. यह कीमत कंपनी के पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव से लगभग 4.7% तक कम है. यह डील सोमवार, 6 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज पर पूरी हो सकती है, हालांकि यह बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा.
निवेश रणनीति में बदलाव
फ्लिपकार्ट ने 2020 में ABFRL में निवेश किया था. उस समय टारेगट फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स की ओमनी-चैनल कैपेसिटी को मजबूत करना था. लेकिन अब वॉलमार्ट-स्वामित्व वाली कंपनी अपने पोर्टफोलियो को दोबारा व्यवस्थित कर रही है. इसी कारण यह सौदा उसकी रणनीति का हिस्सा है.
ABFRL की स्थिति
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल भारत की प्रमुख परिधान कंपनियों में से एक है. इसके पोर्टफोलियो में पैंटालून्स, वैन ह्यूजन, एलेन सॉली और लुई फिलिप जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. हाल के वर्षों में कंपनी ने एथनिक वेयर और लग्जरी फैशन में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई है.
यह भी पढ़ें: 3 टुकड़ों में बंट सकती है HAL! सालाना कमाई से आठ गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक पर लेट डिलीवरी बना ‘जी का जंजाल’
शेयर बाजार में शुक्रवार यानी 3 अक्टुबर को कंपनी के शेयर तेजी के साथ 87.99 रुपये पर बंद हुए. बीते एक महीने में पांच फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि 6 महीने में 63 फीसदी शेयर गिर गया है और पांच साल में निवेशकों को 34 फीसदी का नुकसान हुआ है. फ्लिपकार्ट के इस फैसले के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.