सोमवार को Nifty बनेगा बुलिश या टूटेगा दम, 25000 का आंकड़े को क्या कर पाएगा पार?
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन हरे निशान पर बंद हुआ और अब निवेशकों की नजरें सोमवार पर टिकी हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दर्ज की गई है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नया हफ्ता किस तरह की चाल दिखाएगा, क्या तेजी बरकरार रहेगी या रुकावट आएगी?
भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते का अंत मजबूती के साथ किया और अब निवेशकों की नजरें सोमवार, 6 अक्टूबर पर टिकी हैं. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए, जिससे अगले हफ्ते के लिए बाजार का रुख सकारात्मक नजर आ रहा है. वैश्विक बाजारों में तेजी, कमजोर डॉलर और मेटल शेयरों में मजबूत खरीदारी ने घरेलू बाजार को सहारा दिया है. साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत और बेहतर मानसून से खपत वाले शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है, जो आने वाले दिनों में बाजार को गति दे सकते हैं.
हफ्ते का प्रदर्शन
सप्ताह भर में निफ्टी 239 अंक यानी लगभग 0.90 फीसदी चढ़ा, जबकि सेंसेक्स ने करीब 780 अंकों या 0.97 फीसदी की बढ़त दर्ज की. शुक्रवार को निफ्टी 57 अंक ऊपर 24,894 पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 223 अंक बढ़कर 81,207 पर पहुंचा. सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सबसे बड़ा गेनर रहा, जिसने 1.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की. बैंकिंग शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी सकारात्मक रुझान दिखाया, जिससे निवेशकों की धारणा और बेहतर हुई.
तकनीकी स्तर और सपोर्ट-रेजिस्टेंस
तकनीकी चार्ट्स के हिसाब से निफ्टी ने 24,800 का अहम स्तर पार कर लिया है, जो शॉर्ट-टर्म रिकवरी का संकेत देता है. फिलहाल निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,750 पर है और इसके नीचे 24,600 का मजबूत आधार माना जा रहा है. मार्केट एक्सपर्ट् के मुताबिक, वहीं रेजिस्टेंस की बात करें तो 25,000 का स्तर सबसे अहम है. अगर निफ्टी इस स्तर को decisively पार कर लेता है, तो अगले टारगेट 25,100 और 25,200 तक जा सकते हैं. इसके ऊपर 25,500 तक भी रैली बढ़ने की संभावना बनती है.
ओपन इंटरेस्ट और डेरिवेटिव संकेत
डेरिवेटिव मार्केट से मिले संकेत भी बाजार की मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं. निफ्टी के 24,800 स्ट्राइक पर भारी पुट राइटिंग हुई है, जो दर्शाता है कि यहां मजबूत सपोर्ट मौजूद है. वहीं 25,000 के स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है, जो इस स्तर को एक अहम रुकावट बनाता है. ऐसे में बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि कि सोमवार को बाजार 24,750 से 25,100 की रेंज में घूम सकता है.
निवेशकों के लिए रणनीति
निफ्टी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह साफ है कि बाजार में शॉर्ट-टर्म ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव है. जैसे-जैसे त्योहारों की मांग बढ़ेगी और वैश्विक संकेत सकारात्मक बने रहेंगे, वैसे-वैसे निफ्टी में तेजी के आसार बढ़ेंगे. हालांकि, 25,000 का स्तर पार करना आसान नहीं होगा. ऐसे में निवेशकों के लिए ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति कारगर मानी जा रही है. जब तक निफ्टी 24,600 से ऊपर टिकता है, तब तक तेजी की संभावना बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: 3 टुकड़ों में बंट सकती है HAL! सालाना कमाई से आठ गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक पर लेट डिलीवरी बना ‘जी का जंजाल’
कुल मिलाकर, सोमवार को निफ्टी का रुख सकारात्मक रहने की उम्मीद है, लेकिन 25,000 के स्तर पर बाजार को थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. निवेशकों को सलाह है कि वे महत्वपूर्ण सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल पर नजर बनाए रखें और त्योहारी सीजन की तेजी का फायदा उठाने के लिए धैर्य बनाए रखें.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.