Asian Paints के शेयरधारकों को मिल सकता है डिविडेंड, 18 नवंबर होगा रिकॉर्ड डेट; जानें अन्य डिटेल्स
Asian Paints के निवेशकों के लिए इस महीने खास खबरें आने वाली हैं. बोर्ड मीटिंग में कंपनी के वित्तीय नतीजे और संभावित डिविडेंड पर चर्चा होगी. निवेशक बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कंपनी उन्हें क्या सरप्राइज दे सकती है.
Asian Paints के निवेशकों के लिए जल्द ही कुछ अहम फैसलों का इंतजार है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग में न केवल वित्तीय नतीजे सामने आएंगे, बल्कि यह भी तय होगा कि क्या 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड घोषित किया जाएगा. भारतीय शेयर बाजार में शामिल इस दिग्गज पेंट निर्माता के फैसले निवेशकों की उम्मीदों पर असर डाल सकते हैं.
Asian Paints की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुधवार, 12 नवंबर 2025 को होगी. इस बैठक में कंपनी के तीन महीने और छह महीने के लिए ऑडिटेड स्टैंडअलोन और अ-ऑडिटेड कंसोलिडेटेड वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी जाएगी. कंसोलिडेटेड रिजल्ट में समूह कंपनियों का प्रदर्शन भी शामिल होगा.
इंटरिम डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट
अगर बोर्ड अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला करता है, तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के नाम इस तारीख तक कंपनी के रजिस्टर में दर्ज होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा. यह खबर शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर हो सकती है, क्योंकि नियमित लाभांश निवेशकों के लिए भरोसे का संकेत होता है.
Q1 FY26 के परिणाम
Asian Paints ने जुलाई में वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के परिणाम जारी किए थे. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.87 प्रतिशत गिरकर 1,117.05 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,186.79 करोड़ रुपये था. इसका मुख्य कारण सजावटी पेंट की मांग में नरमी रही.
कंपनी की बिक्री से हुई आय मामूली गिरकर 8,924.49 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछली वर्ष की समान अवधि में यह 8,943.24 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च 7,658.95 करोड़ रुपये तक बढ़ गए, जो सालाना आधार पर 1.32 प्रतिशत का इजाफा है. कुल आय, जिसमें अन्य स्रोतों से राजस्व शामिल है, लगभग स्थिर रही और 9,131.34 करोड़ रुपये रही.
डेकोरेटिव और घरेलू व्यवसाय का प्रदर्शन
स्टैंडअलोन आधार पर, मुख्यतः घरेलू कारोबार में, बिक्री आय 1.19 प्रतिशत गिरकर 7,848.83 करोड़ रुपये रही. भारत में डेकोरेटिव बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ 3.9 प्रतिशत रही, लेकिन आय में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई. Asian Paints की कुल आय का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा डेकोरेटिव और होम डेकोर से आता है, जो यह दर्शाता है कि कंपनी की कमाई में इन सेक्टरों का प्रमुख योगदान है.
यह भी पढ़ें: 3 टुकड़ों में बंट सकती है HAL! सालाना कमाई से आठ गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक पर लेट डिलीवरी बना ‘जी का जंजाल’
इस तरह, 12 नवंबर की बोर्ड मीटिंग निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. अंतरिम डिविडेंड की घोषणा और वित्तीय परिणाम दोनों ही निवेशकों की रणनीतियों और शेयर की कीमत पर असर डाल सकते हैं.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.