Bharat Coking Coal Listing: 95% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट, पैसा करीब डबल, एक लॉट पर ₹13000 प्लस का प्रॉफिट
Bharat Coking Coal IPO 9 जनवरी, शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 13 जनवरी, मंगलवार को बंद हुआ था. BSE के आंकड़ों के अनुसार, IPO के आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन की कुल दर 143 गुना रही. कंपनी ने अपने IPO के लिए 21 से 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था, जिसे निवेशकों की ओर से जबरदस्त सब्सक्राइब किया गया था.
Bharat Coking Coal IPO Listing: BCCL का शेयरों की लिस्टिंग दमदार रही. इसकी लिस्टिंग GMP के अनुमान से बेहतर रही. NSE पर इसने 45 रुपये पर ओपनिंग करते हुए 95.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया. Bharat Coking Coal IPO 9 जनवरी, शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 13 जनवरी, मंगलवार को बंद हुआ था. BSE के आंकड़ों के अनुसार, IPO के आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन की कुल दर 143 गुना रही. कंपनी ने अपने IPO के लिए 21 से 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था, जिसे निवेशकों की ओर से जबरदस्त सब्सक्राइब किया गया था.
एक लॉट पर बंपर फायदा
BCCL IPO में मिनिमम लॉट साइज 600 शेयर का था, और लिस्टिंग के दिन हर लॉट पर निवेशकों को लगभग 13,200 रुपये का रिटर्न मिला.
सब्सक्रिप्शन डिटेल
Bharat Coking Coal IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यह पब्लिक इश्यू कुल 143.85 गुना सब्सक्राइब हुआ. कैटेगरी-वाइज सब्सक्रिप्शन की बात करें तो रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में इश्यू को 49.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB – एंकर निवेशकों को छोड़कर) की ओर से इसे 310.81 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में इश्यू को 240.49 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. यह आंकड़े इश्यू के तीसरे दिन तक के हैं.
GMP दे रहा था शानदार लिस्टिंग के संकेत
इंवेस्टरगेन के मुताबिक, इस IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 13.1 रुपये था. अगर 23 रुपये के प्राइस बैंड के आधार पर Bharat Coking Coal के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग 36.1 रुपये हो सकती थी. प्रति शेयर संभावित लिस्टिंग गेन लगभग 56.96 प्रतिशत रहने का अनुमान था.
प्राइस बैंड और अहम जानकारी
| विवरण | जानकारी |
|---|---|
| IPO खुलने की तारीख | 9 से 13 जनवरी 2026 |
| लिस्टिंग डेट | शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 |
| फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
| प्राइस बैंड | ₹21 से ₹23 प्रति शेयर |
| लॉट साइज | 600 शेयर |
| सेल टाइप (Sale Type) | ऑफर फॉर सेल ( OFS ) |
| लिस्टिंग कहां होनी थी? | BSE, NSE |
कंपनी के बारे में
Bharat Coking Coal Limited (BCCL), Coal India Limited की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. यह मुख्य रूप से कोकिंग कोल के खनन और उत्पादन में सक्रिय है, साथ ही नॉन-कोकिंग कोल और वॉश्ड कोल का भी उत्पादन करती है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास कुल 32 खदानें हैं, जिनमें 25 ओपनकास्ट माइंस और 3 अंडरग्राउंड माइंस शामिल हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.