बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा फिसला, निफ्टी 25600 के नीचे; तिमाही नतीजों के बाद टूटा RIL
एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 952 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 1,624 शेयरों में गिरावट और 244 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी 50 पर आज InterGlobe Aviation, Tech Mahindra, Axis Bank, HUL और Kotak Mahindra Bank के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि ICICI Bank, TMPV, Reliance Industries, Cipla और L&T के शेयर दबाव में रहे.
Stock Market Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच 19 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 341.45 अंक यानी 0.41 प्रतिशत टूटकर 83,228.90 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 108.75 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,585.60 पर ट्रेड करता नजर आया. एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 952 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 1,624 शेयरों में गिरावट और 244 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी 50 पर आज InterGlobe Aviation, Tech Mahindra, Axis Bank, HUL और Kotak Mahindra Bank के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि ICICI Bank, TMPV, Reliance Industries, Cipla और L&T के शेयर दबाव में रहे.
मजबूती के साथ खुला रुपया
भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला और 90.70 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 90.86 के स्तर पर बंद हुआ था.
Reliance Industries में गिरावट
वहीं तिमाही नतीजों के बाद Reliance Industries के शेयरों में बिकवाली हावी रही. कंपनी का शेयर आज करीब 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,438.60 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी के टॉप लूजर
गिफ्ट निफ्टी में गिरावट ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी में 122 अंकों की बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी.
- जापान के निक्केई में 476 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 236 अंकों की कमजोरी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में हल्की बढ़त देखने को मिली.
- ताइवान के बाजार में 136 अंकों की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार?
बीते कारोबारी दिन 16 जनवरी को बाजार में तेजी रही देखने को मिली थी. सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 28 अंक चढ़कर 25,694 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट रही थी. IT और बैंकिंग शेयर में तेजी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- विजय केडिया के शेयर फिर करेंगे कमाल? ₹1 लाख को बनाया ₹52 लाख, क्या ये स्टॉक बनेगा अगला स्टार?
डिस्क्लेमर: Money9live इस तरह के किसी भी बेटिंग प्लेटफॉर्म पर सट्टा लगाने को प्रमोट नहीं करता. ये खबर सिर्फ जानकारी और जोखिम बताने के लिए दी गई है.