इस शेयर में लगा पंख, डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला 250 करोड़ का ऑर्डर, 52-वीक लो से रॉकेट बना स्टॉक
कंपनी ने H1FY26 में कुल 1,582 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए, जिनमें से 559 करोड़ रुपये डिफेंस सेगमेंट से जुड़े हैं. वर्तमान में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 9,467 करोड़ रुपये की है. अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में सुस्ती के बावजूद, कंपनी को उम्मीद है कि नॉन-यूएस मार्केट और डिफेंस एक्सपोर्ट्स आने वाले समय में ग्रोथ को गति देंगे.
Bharat Forge Share Price: डिफेंस सेक्टर में बड़ी डील मिलने के बाद Bharat Forge के शेयरों में तेजी देखने को मिली. कंपनी की सब्सिडियरी Kalyani Strategic Systems Ltd (KSSL) को रक्षा मंत्रालय से 250 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है. मजबूत ऑर्डर बुक, स्थिर वित्तीय प्रदर्शन और डिफेंस एक्सपोर्ट पर फोकस कंपनी के लिए आगे अच्छे ग्रोथ संकेत दे रहे हैं. इस वजह से कंपनी के शेयर निवेशकों के रडार पर बने हुए हैं. इस कंपनी के शेयरों ने निवेशको को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले हफ्ते इस शेयर ने अपना नया एक साल का हाई बनाया है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर 919 रुपये के भाव से लगातार बढ़ता जा रहा है.
250 करोड़ रुपये का रक्षा ऑर्डर
Kalyani Strategic Systems Ltd (KSSL) ने भारतीय रक्षा मंत्रालय से अंडरवॉटर सिस्टम्स की सप्लाई के लिए 250 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर हासिल किया है. यह डिलीवरी नवंबर 2026 तक पूरी की जाएगी.
कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर भारतीय नौसेना की “मिशन-क्रिटिकल रिक्वायरमेंट्स” को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है. KSSL लगातार अपनी तकनीकी क्षमता बढ़ा रही है ताकि भारत के स्वदेशी रक्षा उत्पादन को गति मिल सके.
वित्तीय प्रदर्शन मजबूत
Bharat Forge ने Q2FY26 में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया. कंपनी की रेवेन्यू बढ़ोतरी सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 4,032 करोड़ रुपये रही. नेट प्रॉफिट में 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह 299 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एक्सपोर्ट और डिमांड ट्रेंड
कंपनी के Q2FY26 एक्सपोर्ट्स 9,420 मिलियन रुपये रहे, जो Q1FY26 के 10,753 मिलियन रुपये और पिछले साल के 11,749 मिलियन रुपये से कम हैं. अमेरिका से डिमांड में कमजोरी रही, जहां से 5,800 मिलियन रुपये का योगदान रहा.
ऑर्डर बुक और डिफेंस फोकस
कंपनी ने H1FY26 में कुल 1,582 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए, जिनमें से 559 करोड़ रुपये डिफेंस सेगमेंट से जुड़े हैं. वर्तमान में कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 9,467 करोड़ रुपये की है. अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में सुस्ती के बावजूद, कंपनी को उम्मीद है कि नॉन-यूएस मार्केट और डिफेंस एक्सपोर्ट्स आने वाले समय में ग्रोथ को गति देंगे.
कंपनी प्रोफाइल
Bharat Forge Limited, Kalyani Group का हिस्सा है और यह मेटल फोर्मिंग और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस की ग्लोबल लीडर है. पुणे मुख्यालय वाली यह कंपनी ऑटोमोबाइल, डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर में काम करती है. कंपनी इनोवेशन, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग और टिकाऊ ग्रोथ पर लगातार ध्यान दे रही है, जिससे यह भारत के डिफेंस इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनियों में बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-5 साल में 1500 फीसदी की रैली, अब मिला 144 करोड़ का तगड़ा ऑर्डर, 37% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
शेयर प्रदर्शन
आज के कारोबार में Bharat Forge का शेयर हल्की गिरावट के साथ 0.16 फीसदी नीचे रहा और 1,399.8 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक सप्ताह में शेयर 5.65 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! अब मिले 2 बड़े ऑर्डर, 56% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.