बिहार इलेक्शन का मार्केट कनेक्शन! नतीजों के बाद अब इन 9 स्टॉक्स पर रखें नजर, ‘NDA’ जैसा दे सकते हैं रिटर्न

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती नतीजों में एनडीए बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है. राजनीतिक संकेतों के साथ बाजार का ध्यान अब उन कंपनियों पर है जिनका कारोबार सीधे बिहार से जुड़ा है. रिटेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मीडिया और सेवाओं वाले स्टॉक्स पर खास नजर है.

बिहार इलेक्शन का मार्केट कनेक्शन Image Credit: FreePik

Bihar Election driven stocks: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को खत्म होने में कुछ घंटे बचे हैं, ऐसे में बाजार का फोकस राजनीति से आगे बढ़कर उन कंपनियों पर टिकने लगा है, जिनका कारोबार सीधे तौर पर राज्य से जुड़ा है. अबतक के रुझान में NDA बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है. निवेशक मान रहे हैं कि अगर नीतिगत स्थिरता और डेवलपमेंट के मद्देनजर खर्च में तेजी जारी रहती है, तो कई सेक्टर्स में कारोबारी रफ्तार बढ़ सकती है. इन्हीं उम्मीदों के बीच बिहार-लिंक्ड कंपनियों के शेयरों में फिर से हलचल दिखने की संभावना बन रही है.

रिटेल और कंज्यूमर बिजनेस

Aditya Vision
पिछले एक साल में 17 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर चुके एडिट्या विजन का बिहार के हर जिले में मजबूत नेटवर्क है. कंपनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज की बड़ी रिटेल चेन है, जिसकी मौजूदगी झारखंड और यूपी तक फैली है. इसके शेयर गिरावट के साथ 530 रुपये पर ट्रेड कर रही है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 6,912 करोड़ रुपये है.

V2 Retail
वहीं V2 रिटेल के शेयर इस साल 40 प्रतिशत उछले हैं. बिहार के वैल्यू रिटेल सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत है और राज्य भर में इसके कई स्टोर चल रहे हैं. कंपनी के शेयर 2374 रुपये के साथ तेजी बनाए हुए है. मौजूदा मार्केट कैप 8499 करोड़ रुपये है.

इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग

KNR Constructions
इस साल शेयर में 50 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है. फिर भी कंपनी बिहार में महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर काम कर रही है, जिसमें मुजफ्फरपुर-बरौनी सेक्शन भी शामिल है. कंपनी के शेयर 168 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं और 4787 करोड़ रुपये है.

Ashoka Buildcon
कंपनी ने 2024 में बिहार में 9,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना का ऐलान किया था. राज्य सरकार के साथ किए समझौते के तहत कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट और 1,250 मेगावाट सोलर प्लांट पर काम करेगी. शेयर शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 198 रुपये पर है. 5,623 करोड़ रुपये कंपनी का मार्केट कैप है.

Ashiana Housing
Urban Bihar में लंबे समय से सक्रिय अशियाना हाउसिंग के शेयरों में YTD लगभग 20 प्रतिशत गिरावट आई है. इसके बावजूद कंपनी के कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट जारी हैं. कंपनी के शेयर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और शुक्रवार को ये 295 रुपये पर बंद हुए. मार्केट कैप 2,922 करोड़ रुपये है.

मैन्युफैक्चरिंग, मीडिया और सर्विसेज

Globus Spirits
कंपनी के शेयर इस साल 35 प्रतिशत ऊपर हैं. बिहार के धंधुआ स्थित प्लांट में हाई-क्वालिटी GNA बनती है, जिसे कई बड़े उद्योगों को सप्लाई किया जाता है. इसके शेयर 1193 रुपये पर बंद हुए और मार्केट कैप 3,440 करोड़ रुपये है.

Refex Industries
रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर YTD करीब 30 प्रतिशत टूटे हैं. कंपनी रेफ्रिजरेंट गैस, ऐश यूटिलाइजेशन और ग्रीन मोबिलिटी जैसे कारोबार में सक्रिय है, जिसकी मौजूदगी बिहार में भी है. कंपनी का शेयर 353 करोड़ रुपये है, वहीं कंपनी का मार्केट कैप 4815 करोड़ रुपये है.

Hindustan Media Ventures
25 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद कंपनी बिहार में प्रमुख अखबार प्रकाशित करती है. विज्ञापन से जुड़े रुझान सीधे तौर पर प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों पर निर्भर रहते हैं. 71 रुपये के इस पेनी स्टॉक का मार्केट कैप 502 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार द स्कीम पुरुष: हर रणनीति पर भारी सुशासन बाबू की नीति, यूं ही नहीं कोई बिहार जीत जाता है

SIS
पटना मुख्यालय वाली एसआईएस सुरक्षा और सुविधा प्रबंधन सेवाओं की बड़ी कंपनी है. शेयर पिछले एक साल में 12 प्रतिशत कमजोर हुए हैं, लेकिन कंपनी का बिहार से जुड़ाव सबसे मजबूत माना जाता है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 336 रुपये पर बंद हुए, वहीं इसका मार्केट कैप 4,743 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.