प्रमोटर ग्रुप की खरीदारी से बदला इन 3 कंपनियों का माहौल, शेयरों में आई फुर्ती; दिया 500% तक का रिटर्न

हालिया ब्लॉक डील्स और बड़े निवेशक सौदों ने शेयर बाजार में भारी हलचल पैदा कर दी है. CarTrade Tech, MTAR Technologies और Saregama India में हुई विशाल खरीद-बिक्री ने वॉल्यूम को तेजी से बढ़ाया और निवेशकों का ध्यान इन कंपनियों पर केंद्रित कर दिया. जानें कैसा रहा है इन कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन.

इस हफ्ते कई कंपनियों में प्रमोटरों ने बड़ी खरीदारी की है. Image Credit: CANVA

Promoter Group Bulk Deal: हाल ही में शेयर बाजार में कुछ बड़े निवेशक सौदों ने अचानक हलचल बढ़ा दी. प्रमोटरों और विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से शेयरों की खरीद-बिक्री से बाजार में वॉल्यूम में तेज उछाल देखने को मिला. कई बार जब किसी कंपनी में भारी मात्रा में शेयरों का एक साथ लेनदेन होता है, जिसे ब्लॉक डील या बल्क डील कहा जाता है, तो निवेशकों के बीच उस कंपनी को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. इस बार जिन तीन कंपनियों में बड़े सौदे देखने को मिले, वे हैं CarTrade Tech, MTAR Technologies और Saregama India. आइए इन्हें विस्तार से समझते हैं.

CarTrade Tech

CarTrade Tech भारत के ऑनलाइन ऑटो बाजार का एक प्रमुख नाम है, जो नई और पुरानी गाड़ियों से जुड़ी लगभग सभी जरूरी सर्विसेज उपलब्ध कराता है. कंपनी कार, बाइक, ट्रक और कई तरह के इक्विपमेंट की नीलामी करती है और साथ ही निरीक्षण सेवाएं भी प्रदान करती है. CarTrade के पास CarWale, BikeWale, Shriram Automall और DriveASmile जैसे भरोसेमंद ब्रांड हैं. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में OLX India का भी अधिग्रहण किया है, जिससे इसके डिजिटल ऑटो प्लेटफॉर्म की पहुंच और भी बढ़ गई है.

इन सभी गतिविधियों के बीच, कंपनी में एक बड़ा निवेशक सौदा सामने आया. Capital Group के प्रमुख फंड SmallCap World Fund ने CarTrade Tech के 14.44 लाख शेयर खरीदे. यह कंपनी में लगभग 3.03 फीसदी हिस्सेदारी बनती है. इस खरीद की कुल कीमत लगभग 439.91 करोड़ रुपये रही और प्रति शेयर औसत लागत करीब 3,044.58 रुपये थी.

इसी दिन दूसरी तरफ, वैश्विक निवेश फर्म Goldman Sachs ने अपने अलग-अलग समूहों के जरिए 10.71 लाख शेयर बाजार में बेच दिए, जो 2.25 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह बिक्री लगभग 326.18 करोड़ रुपये की रही और यह भी लगभग उसी मूल्य, यानी 3,044.49 रुपये प्रति शेयर पर हुई.

क्या है शेयर का हाल?

Cartrade Tech का शेयर शुक्रवार, 28 नवंबर को 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 3,098.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 104 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, सालभर के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 139.99 फीसदी तक चढ़ा है. 3 साल में इसमें 521 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 14,599 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

MTAR Technologies

MTAR Technologies एक ऐसी भारतीय कंपनी है, जिसने उच्च-स्तरीय प्रिसिजन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मजबूत पहचान बनाई है. यह कंपनी अंतरिक्ष अनुसंधान, रक्षा, न्यूक्लियर पॉवर, क्लीन एनर्जी और एयरोस्पेस जैसे उच्च तकनीकी क्षेत्रों में अहम इक्विपमेंट और घटक तैयार करती है. फ्यूल मशीनिंग हेड्स, क्रायोजेनिक असेंबली, लिक्विड प्रोपल्शन इंजन और एयरोस्पेस स्ट्रक्चर इसकी प्रमुख विशेषताएं हैं.

इस कंपनी में सबसे महत्वपूर्ण लेनदेन इसकी प्रमोटर कविता रेड्डी द्वारा किए गए शेयरों की बिक्री थी. उन्होंने 2.4 लाख शेयर बाजार में बेचे, जिनकी कीमत 2,444 रुपये प्रति शेयर रही. इस बिक्री का कुल मूल्य लगभग 58.66 करोड़ रुपये हुआ. सितंबर 2025 तक उनकी हिस्सेदारी करीब 1.6 फीसदी थी, इसलिए इस सौदे ने निवेशकों को प्रमोटर की मंशा और कंपनी के भविष्य को लेकर सोचने पर मजबूर किया.

दूसरी तरफ, प्रतिष्ठित म्यूचुअल फंड्स- Bajaj Finserv MF और Motilal Oswal MF ने MTAR के शेयर खरीदकर कंपनी पर अपना भरोसा जताया. Bajaj Finserv MF ने 41,000 शेयर खरीदे, जबकि Motilal Oswal MF ने 2,000 शेयर खरीदे. सभी लेनदेन उसी कीमत पर हुए जिस पर प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी बेची, यानी 2,444 रुपये प्रति शेयर.

क्या है शेयर का हाल?

MTAR Technologies का शेयर भी शुक्रवार, 28 नवंबर को तेजी के साथ बंद हुआ. कंपनी के शेयर 2.18 फीसदी चढ़ कर 2,539.80 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने के दौरान इसमें 54 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, 3 साल में स्टॉक का भाव केवल 60 फीसदी ही चढ़ पाया. कंपनी का मार्केट कैप 7,645 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Saregama India

Saregama India देश का सबसे पुराना संगीत ब्रांड है, जो भारतीय संगीत और मनोरंजन की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है. RP संजीव गोयनका समूह की इस कंपनी के पास भारतीय संगीत का विशाल संग्रह है, जिसमें विभिन्न भाषाओं और समय अवधियों का संगीत शामिल है. इसके अलावा Saregama फिल्मों और वेब कंटेंट का निर्माण भी करती है. कंपनी का Saregama Carvaan एक बेहद लोकप्रिय प्रोडक्ट है, जिसने कंपनी को आम उपभोक्ताओं के बीच भी व्यापक पहचान दिलाई है. कंपनी की फिल्म निर्माण शाखा Yoodlee Films भी लगातार कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.

इस कंपनी में भी एक बड़ी ब्लॉक डील हुई, जिसने बाजार को चौंका दिया. Amansa Holdings Pvt Ltd ने एक ही बार में 24.59 लाख शेयर बेच डाले. प्रति शेयर कीमत 386.58 रुपये रखी गई और इस सौदे का कुल मूल्य लगभग 95 करोड़ रुपये रहा. इतनी बड़ी मात्रा में किए गए लेनदेन ने निवेशकों का ध्यान तुरंत खींचा, क्योंकि आमतौर पर किसी भी स्टॉक में इतने बड़े स्तर पर बिक्री सामान्य नहीं मानी जाती.

क्या है शेयर का हाल?

Saregama India का भाव 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 397.65 रुपये पर पहुंच गया. पिछले 6 महीने के दौरान इसमें 29 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी खराब रहा है. पिछले 3 साल में शेयर का भाव मात्र 5.82 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 7,718 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- FII ने खामोशी में लगाया 43000 करोड़ का दांव, टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ी हलचल, इन दो दिग्गजों पर रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.