Indigo के शेयर प्राइस पर आया HSBC का व्यू, खरीदारी की दी सलाह; जोरदार मुनाफे का दिया संकेत
InterGlobe Aviation का शेयर 9 दिसंबर को हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में 4,936 रुपये पर कामकाज कर रहा था. हालांकि, पिछले एक सप्ताह में स्टॉक 14.81 फीसदी तक फिसला है. पिछले तिमाही में भी शेयर 13.35 फीसदी नीचे रहा, जबकि एक साल की अवधि में यह 10.44 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है.
InterGlobe Aviation (IndiGo) के लिये हाल के कुछ महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. फ्लाइट कैंसिलेशन, लागत में बढ़ोतरी और ब्रांड इमेज पर दवाब जैसी समस्याओं ने शेयर पर भी असर डाला है. इसके बावजूद कुछ ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी की कोर स्ट्रेंथ बरकरार है. रिटर्न लम्बी अवधि की कहानी में कोई बड़ा नुकसान नजर नही आता. वहीं, कुछ ने तो नेगेटिव रेटिंग दी है. हालांकि, पिछले कई दिनों से शेयर में लगातार बिकवाली हावी है. पिछले 5 दिन में शेयर 13 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
भारी हेडविंड, लेकिन स्ट्रक्चरल डैमेज नहीं
HSBC की रिपोर्ट के अनुसार, IndiGo को हाल ही में बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन, स्थायी लागत भार और थोडी बहुत ब्रांड छवि को हुए नुकसान से दवाब झेलना पड़ रहा है. इसके चलते अल्पकालिक चुनौतियां तो बनी हुई हैं, लेकिन कंपनी की कोर स्ट्रेंथ अब भी मजबूत है.
रेटिंग Buy बरकरार, टारगेट प्राइस घटाया गया
ब्रोकरेज ने IndiGo पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, टारगेट प्राइस 6,920 रुपये से घटाकर 5,977 रुपये कर दिया गया है.
IndiGo पर ब्रोकरेज का नजरिया
InterGlobe Aviation (IndiGo) के लिये हाल के कुछ महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. फ्लाइट कैंसिलेशन, लागत में बढ़ोतरी और ब्रांड इमेज पर दवाब जैसी समस्याओं ने शेयर पर भी असर डाला है. इसके बावजूद ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी की मूल मजबूती बरकरार है.
भारी हेडविंड, लेकिन स्ट्रक्चरल डैमेज नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, IndiGo को हाल ही में बड़े पैमाने पर कैंसिलेशन और थोड़ी बहुत ब्रांड छवि को हुए नुकसान से दवाब झेलना पड़ रहा है. इसके चलते शार्ट टर्म चुनौतियां तो बनी हुई हैं, लेकिन कंपनी की कोर स्ट्रेंथ अब भी मजबूत है.
रेटिंग Buy बरकरार, टारगेट प्राइस घटाया गया
ब्रोकरेज ने IndiGo पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, टारगेट प्राइस 6,920 रुपये से घटाकर 5,977 रुपये कर दिया गया है.
Moody’s का ‘क्रेडिट नेगेटिव’
IndiGo में चल रही बड़े पैमाने की फ्लाइट कैंसिलेशन की समस्या अब ब्रोकरेज और रेटिंग एजेंसियों को भी चिंता में डाल रही है. Moody’s Ratings ने सोमवार को कहा कि IndiGo में हो रही यह बाधाएं एयरलाइन के लिये “क्रेडिट नेगेटिव” साबित हो सकती हैं। यानी इसका सीधा असर कंपनी की वित्तीय मजबूती और रेटिंग आउटलुक पर पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
शेयरों का हाल
InterGlobe Aviation का शेयर 9 दिसंबर को हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में 4,936 रुपये पर कामकाज कर रहा था. हालांकि, पिछले एक सप्ताह में स्टॉक 14.81 फीसदी तक फिसला है. पिछले तिमाही में भी शेयर 13.35 फीसदी नीचे रहा, जबकि एक साल की अवधि में यह 10.44 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है.
इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.