MOSL ने कहा ‘खरीदो ये शेयर’, आएगी 57 फीसदी की तेजी! इंश्‍योरेंस के कारोबार में है कंपनी

दिग्गज ब्रोकरेज MOSL ने इस स्टॉक पर Buy की रेटिंग दी है और 220 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा बाजार भाव 140 से 57 प्रतिशत से ज्यादा अपसाइड दर्शाता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी पहले से ही देश की टॉप 10 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल है और इसका बिजनेस मिक्स काफी मजबूत है.

ब्रोकरेज बोला-खरीदो Image Credit: Canva

केनरा बैंक और HSBC Insurance Asia Pacific Holdings Limited की जॉइंट वेंचर वाली प्रमुख प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी Canara HSBC Life Insurance के शेयर इन दिनों फोकस में हैं. इसकी वजह है Motilal Oswal Securities Limited (MOSL) की पॉजिटिव रिपोर्ट, जिसमें इस स्टॉक में करीब 57 प्रतिशत तक की तेजी की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज को इस शेयर में इतनी बड़ी तेजी क्यों दिख रही है.

क्या है ब्रोकरेज की राय?

दिग्गज ब्रोकरेज Motilal Oswal ने इस स्टॉक पर Buy की रेटिंग दी है और 220 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा बाजार भाव 140 से 57 प्रतिशत से ज्यादा अपसाइड दर्शाता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी पहले से ही देश की टॉप 10 लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल है और इसका बिजनेस मिक्स काफी मजबूत है.

मजबूत बिजनेस मिक्स

Motilal Oswal के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में कंपनी के कुल बिजनेस में ULIP का हिस्सा करीब 50 प्रतिशत, नॉन पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स का योगदान 34 प्रतिशत जबकि, पार्टिसिपेटिंग और प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स का हिस्सा 8-8 प्रतिशत रहा है. यह संतुलित पोर्टफोलियो कंपनी की कमाई को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है.

डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है सबसे बड़ी ताकत

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसका मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है. कंपनी का ज्यादातर बिजनेस बैंक चैनल यानी बैंकएश्योरेंस के जरिए आता है. इसमें Canara Bank से करीब 70 प्रतिशत बिजनेस और HSBC से लगभग 15 प्रतिशत बिजनेस आता है. MOSL के मुताबिक कंपनी ने बीते वर्षों में लगातार शानदार परफॉर्मेंस दिखाई है.

Canara Bank के विशाल कस्टमर बेस से बड़ा मौका

MOSL के अनुसार कंपनी के लिए सबसे बड़ा ग्रोथ ड्राइवर Canara Bank का करीब 12 करोड़ ग्राहकों का बेस है, जो अभी भी काफी हद तक अनटैप्ड है. फिलहाल कंपनी की पेनिट्रेशन सिर्फ 1.7 प्रतिशत है, जिससे साफ है कि आगे बिजनेस बढ़ाने की जबरदस्त गुंजाइश मौजूद है.

फाइनेंशियल हाइलाइट्स

फाइनेंशियल आंकड़ों की बात करें तो वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2,348 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,323 करोड़ रुपये था, यानी सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की गिरावट तिमाही आधार पर देखें तो रेवेन्यू 3,632 करोड़ रुपये से 35 प्रतिशत घटा है.

इसे भी पढ़ें- NSE IPO से जुड़ा इस कंपनी का तार, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, भाव ₹60 से कम, फिर सेबी ने क्यों पूछा सवाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.