TCS के रिजल्ट के बाद 5 ब्रोकरेज ने दिए टारगेट, जानें कहां तक जाएंगे शेयर

TCS ने तीसरे तिमाही (3QFY25) रिजल्ट जारी किए. जिसके बाद 5 ब्रोकरेज हाउस ने अपनी राय दी है. जिनमें रेटिंग और टारगेट दिया है. आइए, जानते हैं कि अलग-अलग ब्रोकरेज ने TCS पर क्या राय दी है.

TCS Image Credit: TV9 Bharatvarsh

TCS Target Price: आज के कारोबार में TCS के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में इसमें 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. दरअसल, कल भारत की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने तीसरे तिमाही (3QFY25) रिजल्ट जारी किए. जिसके बाद 5 ब्रोकरेज हाउस ने अपनी राय दी है. ब्रोकरेज हाउस के आकलन से ऐसा लगता है कि कंपनी के प्रदर्शन में भले ही कुछ उतार-चढ़ाव रहे हों, लेकिन भविष्य में सुधार की उम्मीद की जा रही है. आइए, जानतें हैं कि अलग-अलग ब्रोकरेज ने TCS पर क्या राय दी है.

Nomura: न्यूट्रल राय बरकरार

Nomura ने TCS की रेटिंग को “न्यूट्रल” रखा है और टारगेट प्राइस को 4,020 रुपये कर दिया है, जो पहले 4,050 रुपये था. उनका कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू मामूली तौर पर उम्मीद से कम रहा है. हालांकि, निर्णय लेने की प्रक्रिया में सुधार और खर्च में बढ़ोतरी CY25 में देखने को मिल सकती है. लेकिन FY26 में BSNL डील से होने वाली आय को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. Nomura को उम्मीद है कि FY26 में मुनाफे में सुधार होगा, लेकिन कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

CLSA: अपग्रेड टू आउटपरफॉर्म

CLSA ने TCS को “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 4,546 रुपये कर दिया है. CLSA के अनुसार, TCS के पास भविष्य में ग्रोथ के कई अवसर हैं. हालांकि, 3Q का प्रदर्शन ग्रोथ और मुनाफे के लिहाज से कमजोर था. लेकिन ऑर्डर बुक में सुधार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे नए क्षेत्रों में डिमांड बढ़ने की संभावना, कंपनी के लिए पॉजिटिव साइन हैं. CLSA का मानना है कि कंपनी का वैल्यूएशन 5 साल के औसत पर काफी आकर्षक दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें- Swiggy के शेयरहोल्डर्स के लिए राहत भरी खबर, ब्रोकरेज बोला- इस भाव तक जाएंगे भाव

Jefferies: खरीदने की सलाह

Jefferies ने TCS को “BUY” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4,760 रुपये तय किया है. उन्होंने 3Q के प्रदर्शन को उम्मीद के मुताबिक बताया है. Jefferies ने खास तौर पर उत्तर अमेरिका के BFSI सेक्टर में खर्च बढ़ने के शुरुआती संकेतों और मजबूत ऑर्डर बुक की सराहना की है.

HSBC: होल्ड की सलाह

HSBC ने TCS को “होल्ड” करने की राय दी है और टारगेट प्राइस 4,540 रुपये रखा है. HSBC का कहना है कि 3QFY25 का प्रदर्शन साधारण रहा, लेकिन CY25 में खर्च बढ़ने और डील साइकल कम होने के संकेत मिले हैं.

Nuvama ने दिया दमदार टारगेट

Nuvama ने TCS को “BUY” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 5,200 रुपये कर दिया है. Nuvama का कहना है कि BFSI और रिटेल सेक्टर में सुधार हो सकता है. मैनेजमेंट के मुताबिक, Q4FY25 तक मुनाफा 26 फीसदी के करीब पहुंच सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि मैनेजमेंट का बयान पिछले दो वर्षों में सबसे सकारात्मक है, जो पूरे आईटी उद्योग के लिए अच्छा संकेत है.

TCS के शेयरों का प्रदर्शन

आज के कारोबार में TCS के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. शेयर 10 बजकर 46 मिनट पर 4.40 फीसदी की तेजी के साथ 4,218 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. शेयर ने बीते एक महीने में 4.76 फीसदी गिर चुका है. लंबी अवधि में, एक साल में इसने 14.69 फीसदी और 5 साल में 89 फीसदी तक की रिटर्न दिया है.

सोर्स- TradingView

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

इस PSU डिफेंस कंपनी में दिखेगी 15% तेजी, 52वीक हाई की ओर बढ़ेगा भाव; SBI Securities ने दी खरीदने की सलाह

अडानी ग्रुप की ये कंपनी करेगी ₹4,081 करोड़ निवेश, केदारनाथ धाम में रोपवे बनाने के लिए मिला LoA, स्टॉक पर रखें नजर

US बदलेगा ये कानून और पलटेगी 3 फार्मा स्टॉक की किस्मत, बरसेगा तगड़ा मुनाफा; 80 देशों तक है कंपनियों का बिजनेस

मॉरीशस की कंपनी के साथ हुई डील और उछल गया ये पावर स्टॉक, 5 साल में 6200% से ज्यादा का रिटर्न

रियल एस्टेट स्टॉक्स में इन वजहों से आई तेजी, Nuvama ने कहा- DLF, Prestige में मिलेगा बंपर कमाई का मौका!

रेलवे से मिला ₹1.76 करोड़ का ऑर्डर और 6% तक चढ़ें कंपनी के शेयर, क्लाइंट से लेकर रिटर्न- सब दमदार; देखें डिटेल