तिमाही नतीजों के बाद Eternal पर ब्रोकरेज बुलिश, बोला-खरीदो; ₹283 का शेयर जाएगा 400 पार!
21 जनवरी के कारोबार में Eternal का शेयर मजबूत खरीदारी के साथ हरे निशान में रहा और करीब 5.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 283.5 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. हालांकि पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 5.26 प्रतिशत टूटा है. वहीं तीन महीनों में इसमें करीब 16.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. बीते एक साल में शेयर ने करीब 32.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और यह अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 45.53 प्रतिशत ऊपर है.
ब्रोकरेज हाउस Nuvama के मुताबिक Eternal ने Q3FY26 में बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का रेवेन्यू 16320 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर करीब 20 प्रतिशत और सालाना आधार पर करीब 202 प्रतिशत की मजबूत बढ़त दिखाता है. यह आंकड़ा बाजार के अनुमान 16220 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा. EBITDA मार्जिन भी बेहतर रहा और यह 2.3 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़त है. इसका बड़ा कारण Blinkit बिजनेस में मुनाफे की शुरुआत बताया जा रहा है. वहीं कंपनी का PAT करीब 102 करोड़ रुपये रहा, जो मोटे तौर पर अनुमान के आसपास ही रहा.
Blinkit और Hyperpure ने चौंकाया
Nuvama की रिपोर्ट में सबसे बड़ा सरप्राइज Blinkit और Hyperpure सेगमेंट से आया है. इन दोनों बिजनेस ने अनुमान से काफी पहले एडजस्टेड EBITDA ब्रेकइवन हासिल कर लिया है. इससे कंपनी की कुल प्रॉफिटेबिलिटी प्रोफाइल मजबूत हुई है और आगे के लिए कमाई की तस्वीर और बेहतर नजर आ रही है. इसके अलावा, दीपिंदर कंपनी में CEO की जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे, हालांकि अब उनके पास औपचारिक CEO का टाइटल नहीं रहेगा.
ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
बेहतर मुनाफे को देखते हुए Nuvama ने Eternal के FY26 और FY27 के अनुमानित EPS में क्रमशः 41 प्रतिशत और 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए SotP बेस्ड टारगेट प्राइस को 400 रुपये से बढ़ाकर 430 रुपये कर दिया है. साथ ही अनुमान को FY28 तक रोल फॉरवर्ड किया गया है.
शेयर का हाल
21 जनवरी के कारोबार में Eternal का शेयर मजबूत खरीदारी के साथ हरे निशान में रहा और करीब 5.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 283.5 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. हालांकि पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 5.26 प्रतिशत टूटा है. वहीं तीन महीनों में इसमें करीब 16.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. बीते एक साल में शेयर ने करीब 32.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और यह अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 45.53 प्रतिशत ऊपर है.
वैल्यूएशन और मार्केट कैप
21 जनवरी 2026 तक Eternal का मार्केट कैप करीब 2,73,587 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी का PE रेशियो करीब 1184 के आसपास है, जो यह दिखाता है कि स्टॉक हाई वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- सस्ते में मिल रहे ये 3 शेयर! PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम, भाव ₹100 से कम, रडार पर रखें स्टॉक्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.