भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर
स्टॉक अपने 52-वीक लो से करीब 71 फीसदी ऊपर है और पिछले 5 सालों में 300 फीसदी तक की शानदार तेजी दिखा चुका है. यह डिफेंस और नौसेना प्रोजेक्ट्स में लगातार ऑर्डर मिलने का नतीजा है. FY25 में कंपनी की रेवेन्यू 146.1 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 23.85 करोड़ रुपये, और EBITDA 41.3 करोड़ रुपये रहा.
CFF Fluid Control Share Price: डिफेंस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी CFF Fluid Control Limited को भारतीय नौसेना की Material Organisation से एक और बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर Project P75 के तहत विभिन्न उपकरणों की सप्लाई के लिए है, जिसकी कुल वैल्यू करीब 10.95 करोड़ रुपये है. कंपनी को यह सप्लाई अक्टूबर 2026 तक पूरी करनी होगी. यह प्रोजेक्ट कंपनी के कोर बिजनेस से जुड़ा हुआ है. कंपनी के शेयरों ने बीते 5 साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल के निचले स्तर से शेयर 71 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है.
पहले भी मिला था 11.69 करोड़ रुपये का ऑर्डर
इससे पहले भी कंपनी को भारतीय नौसेना की Material Organisation से लगभग 11.69 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर भी P75 प्रोजेक्ट से संबंधित था, जो भारतीय नौसेना की एक प्रमुख पनडुब्बी परियोजना (submarine project) है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को मार्च 2026 तक डिलीवरी पूरी करनी है.
कंपनी का बिजनेस
CFF Fluid Control Limited जहाजों और पनडुब्बियों के लिए क्रिटिकल कंपोनेंट सिस्टम और टेस्ट फैसिलिटीज बनाने का काम करती है. कंपनी मुख्य रूप से भारतीय नौसेना के लिए उपकरण निर्माण और सर्विसिंग में लगी हुई है.
स्टॉक परफॉर्मेंस और वैल्यूएशन
- CFF Fluid Control का शेयर 3 अक्तूबर को 670.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
 - पिछले एक हफ्ते में शेयर में 3.43 फीसदी की बढ़त रही है.
 - पिछले तीन महीने में 7.08 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
 - एक साल में शेयर 2.41 फीसदी ऊपर गया है.
 - कंपनी का मार्केट कैप 1,305.06 करोड़ रुपये है (3 नवंबर 2025 तक).
 - FY25 में कंपनी की रेवेन्यू 146.1 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 23.85 करोड़ रुपये, और EBITDA 41.3 करोड़ रुपये रहा.
 - कंपनी का P/E रेशियो 54.72 है.
 
इसे भी पढ़ें- 22 MoU पर साइन करते ही रॉकेट बना शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट, क्या पकड़ेगा पुराना रफ्तार?
शेयर ने 52 हफ्ते के निचले स्तर से दी शानदार रिटर्न
स्टॉक अपने 52-वीक लो से करीब 71 फीसदी ऊपर है और पिछले 5 सालों में 300 फीसदी तक की शानदार तेजी दिखा चुका है. यह डिफेंस और नौसेना प्रोजेक्ट्स में लगातार ऑर्डर मिलने का नतीजा है.
इसे भी पढ़ें- Pine Labs IPO का प्राइस बैंड तय, GMP मचा रहा तहलका, 6 नवंबर को खुलेगा 3900 करोड़ का इश्यू
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.