Meesho की असली रैली अभी बाकी, ब्रोकरेज बोला यहां तक जाएगा शेयर प्राइस, कमाई का है मौका
Choice ब्रोकरेज ने इसे कवर करते हुए Meesho पर BUY रेटिंग और 200 रुपये के टारगेट प्राइस बताया है. कंपनी का वैल्यूएशन FY28E EV/Revenue के 4x पर किया गया है. EBITDA के FY27E तक पॉजिटिव होने की उम्मीद है, जो ऑपरेटिंग लीवरेज और बेहतर यूनिट इकनॉमिक्स के कारण संभव होगा.
Meesho Limited ने आज शेयर बाजार में धमाकेदार डेब्यू किया है. 10 दिसंबर को Meesho के शेयर ने NSE पर अपने IPO प्राइस 111 रुपये के मुकाबले 46.40 फीसदी प्रीमियम के साथ 162.50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. शानदार लिस्टिंग से निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ. यह आईपीओ बहुत से निवेशकों को मिला. अब उनके मन में ये सवाल है कि इसे खरीदें या नहीं? या फिर जिन्हें मिला है, वे रखें या बेचें. इन सब के बीच Choice Institutional Equities का Meesho पर टारगेट प्राइस आया है. इस रिपोर्ट में Meesho के शानदार टारगेट प्राइस बताया है.
Choice ब्रोकरेज का Meesho पर नजरिया
Choice ब्रोकरेज ने इसे कवर करते हुए Meesho पर BUY रेटिंग और 200 रुपये के टारगेट प्राइस बताया है. कंपनी का वैल्यूएशन FY28E EV/Revenue के 4x पर किया गया है. EBITDA के FY27E तक पॉजिटिव होने की उम्मीद है, जो ऑपरेटिंग लीवरेज और बेहतर यूनिट इकनॉमिक्स के कारण संभव होगा. इसके बावजूद, Meesho का वैल्यूएशन अभी FY28E EV/Revenue के 2.4x पर ट्रेड हो रहा है, जबकि इसके पीयर का एवरेज 5.4x है, जो बताता है कि फंडामेंटल्स मजबूत होने के साथ स्टॉक में काफी अपसाइड पोटेंशियल मौजूद है.
कैसा रहा था डेब्यू
Meesho Limited ने शेयर बाजार में धमाकेदार डेब्यू किया है. 10 दिसंबर को Meesho के शेयर ने NSE पर अपने IPO प्राइस 111 रुपये के मुकाबले 46.40 फीसदी प्रीमियम के साथ 162.50 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. वहीं, BSE पर भी शेयर 45.23 फीसदी प्रीमियम के साथ 161.20 के प्राइस पर लिस्ट हुआ. शानदार लिस्टिंग से निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ.
लिस्टिंग रही शानदार
Meesho के शेयरों की लिस्टिंग उम्मीदों से भी बेहतर हुई. इंवेस्टरगेन के मुताबिक, Meesho का GMP 10 दिसंबर को 43 रुपये दर्ज किया गया था, जो लगभग 38.7 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत था, मगर मार्केट डेब्यू इससे भी ज्यादा प्रीमियम पर हुआ, जिससे निवेशकों में खुशी का माहौल है.
मिला दमदार मुनाफा?
Meesho IPO के एक लॉट में 135 शेयर थे. इसका प्राइस बैंड 111 रुपये रखा गया था. जिसके लिए कम से कम 14,175 रुपये का निवेश करना था. चूंकि ये 46.40 फीसदी प्रीमियम के साथ 162.50 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस हिसाब से देखें तो निवेशकों को करीब 7,695 रुपये का फायदा हुआ.
कंपनी के बारे में
Meesho एक टेक्नोलॉजी बेस्ड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो भारत में चार तरह के यूजर्स कंज्यूमर, सेलर्स, लॉजिस्टिक पार्टनर्स, और कंटेंट क्रिएटर्स को एक जगह जोड़ता है. Redseer की रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 तक के 12 महीनों में कुल ऑर्डर्स और सालाना एक्टिव यूजर्स के आधार पर Meesho भारत का सबसे बड़ा मार्केटप्लेस बन गया है.
Meesho का फोकस भारत में हर तरह के लोगों के लिए सस्ता, आसान और मजेदार ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने पर है. यहां आपको अनब्रांडेड, रीजनल ब्रांड्स और नेशनल ब्रांड्स सब तरह के किफायती प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज मिलती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.